CLOSE AD

Bride Cancelled Wedding Because Of Groom’S Deed दूल्हे ने तीसरे फेरे के बाद की ऐसी हरकत, पहुंचा जेल-शादी हुई फेल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Bride Cancelled Wedding Because Of Groom’S Deed शादियों में आए दिन कई चौंका देने वाले मामले सुनने में आते हैं। उत्तर प्रदेश के महोबा से एेसा ही एक मामला सामने आया है। जहां दूल्हे की हरकत से शर्मसार होकर दुल्हन ने गुस्से में बड़ा कदम उठा लिया। शादी समारोह में इतना हंगामा मच गया कि मंडप में दुल्हन और उसके घरवालों ने शादी करने से ही मना कर दिया। दूल्हा माफी मांगता रह गया लेकिन न माफी मिली और न ही दुल्हन। जानिए आखिर क्या है पूरा मामला?

धूमधाम से हुआ वरमाला का कार्यक्रम (Bride Cancelled Wedding Because Of Groom’S Deed )

उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा में हो रहे शादी कार्यक्रम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जब मंडप में दुल्हन ने हंगामा खड़ा कर दिया। महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़की की शादी मध्य प्रदेश के नौगांव थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले लड़के साथ तय की गई थी।

जब दूल्हा गांव से बरात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर आया तो बारातियों का अच्छे से स्वागत किया गया। काफी धूमधाम से दोनों का वरमाला कार्यक्रम किया गया जिसमें सैंकड़ों लोग शामिल हुए। जब सब लोग खुश थे तो दूल्हे की एक हरकत ने सबकी खुशियां छीन लीं। हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि रस्में भी रोक दी गईं। इस घटना के बाद लगभग सभी बाराती वापिस चले गए।

कौन-सी दूल्हे ने कर दी थी हरकत? (Bride Cancelled Wedding Because Of Groom’S Deed )

आपको बता दें कि शादी के मंडप में जब सात फेरे लेने की बारी आई तो दोनों गांठ बांधकर मंडप में फेरे ले रहे थे। तभी तीन फेरे के बाद दूल्हे ने दुल्हन की बुआ पर छींटाकशी कर दी। इससे काफी महिलाएं भड़क गईं और दुल्हन ने गुस्से में आकर बांधी गई गांठ खोलकर फेंक दी। इसके बाद जमकर हंगामा मचा। दूल्हे ने इस हरकत पर माफी भी मांगी लेकिन महिलाएं और दुल्हन के घरवाले नहीं माने। इस वजह से दुल्हन ने शादी करने से ही मना कर दिया। नतीजतन दूल्हे को अपनी एक गलती इतनी महंगी पड़ गई कि उसे बिना दुल्हन के ही डोली वापिस ले जानी पड़ी।

पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में लिया (Bride Cancelled Wedding Because Of Groom’S Deed )

हंगामे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की के घरवालों की शिकायत पर दूल्हे को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कहा कि लड़की वालों की तहरीर पर दूल्हे को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों के बीच कई बार समझाकर समझौता करवाने का प्रयास किया गया लेकिन दुल्हन शादी करने से इंकार कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News