CLOSE AD

Maidaan Teaser अजय देवगन मैदान में उतरें, रिलीज कर दिया शानदार टीजर

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Maidaan Teaser अजय देवगन काफी समय से अपनी अगली फिल्म ‘मैदान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस में भी उनकी इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है। अब आखिरकार अजय ने अपनी इस फिल्मी की झलक दिखाते हुए टीजर भी रिलीज कर दिया है। 36 सेकंड के इस टीजर ने ही फिल्म के लिए काफी उत्सुकता बढ़ा दी है। इस प्रोजेक्ट में एक बार फिर अजय का दिलचस्प अंदाज देखने को मिलने वाला है।

Maidaan का शानदार है टीजर (Maidaan Teaser)

टीजर में देखा जा रहा है कि बारिश के मौसम में भीगी सड़कों पर कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे हैं। इसी बीच अजय देवगन की एंट्री होती है । उनकी एंट्री का यह सीन बहुत शानदार है। इस टीजर को अजय देवगन ने खुद अपने सभी चाहने वालों के साथ शेयर किया है।इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आ जाओ मैदान में! हम भारतीय फुटबॉल के गोल्डन एरा की सच्ची कहानी पेश करने के तैयार हैं।’

कब रिलीज हो सकती है फिल्म (Maidaan Teaser)

‘मैदान’ फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में भारत में फुटबॉल के गोल्डन एरा को दिखाया जाएगा। अजय देवगन इसमें कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार पर्दे पर जीवंत करते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म इसी साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है। हालांकि, फिलहाल इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं हो पाया है।

यह दिखेंगे सितारे (Maidaan Teaser)

अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मैदान’ में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि, गजराज राव, रुद्रानील घोष और मधुर मित्तल जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में दर्शकों को अजय देवगन से काफी उम्मीदे हैं। हालांकि, यह कैसा कमाल दिखा पाती है, इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा।

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-