Khabarwala 24 News New Delhi : Innovative Car अगर आप भविष्य में किसी बाढ़ में गाड़ी के अंदर फंसना नहीं चाहते हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए। हाल ही में जिनेवा मोटर शो हुआ था, जिसमें कई बेहतरीन कार पेश की गई। दरअसल जिनके बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं वह पानी में नाव बनकर तैरना शुरू कर देती है। मुंबई की बारिश में कई बार आपने कारों के रोड पर फंसने की खबरों को आपने टीवी में देखा होगा ऐसा भी हो सकता है। ठीक इसी तरीके से कहीं बारिश में आपकी कार भी फंसी हो। ऐसे में आपकी पानी में फंसी हुई कार और उसमें बैठे हुए पैसेंजरों की मुश्किलों का अंदाजा लग गया होगा।
यांगवांग यू8 : 1000 किमी नॉन स्टॉप चलेगी एसयूवी (Innovative Car)
बीवायड़ी की यह हाइब्रिड एसयूवी पेट्रोल / बैटरी फुल होने पर 1000 किमी तक चल सकती है। खास बात यह है कि इमरजेंसी फ्लोटिंग फीचर से यह आधे घंटे पानी में तैर सकती है। ऐसे में इंजन और विंडो बंद हो जाती हैं, सनरूफ खुल जाती है। एसयूवी का यू9 मॉडल डांस और जंप करता है। शुरुआती कीमत 1.25 करोड़ रु. है।
साइबरस्टार : जीरो ग्रेविटी सीट से ड्राइवर को सुरक्षा (Innovative Car)
चार कॉकपिट स्क्रीन और पावर्ड सीजर डोर्स के साथ एमजी ने यह ई -स्पोर्ट्स कार पेश की है। गेमिंग कॉकपिट वाली यह दुनिया की पहली कार है। इसे चलाते वक्त वीडियो गेम खेलने जैसा एहसास होता है। इसकी जीरो ग्रेविटी सीटें ड्राइवर को हर एंगल से मजबूती देती है। सिंगल चार्ज में यह ईवी 550 किमी की रेंज देती है।
आईएम एल 6 : 800 किमी रेंज, टेस्ला को देगी टक्कर (Innovative Car)
आईएम (इंटेलिजेंट मोबिलिटी) ने एल6 मॉडल शोकेस किया है। इसकी सॉलिड- स्टेट बैटरी तकनीक के साथ 800 किमी रेंज देती है। इस फीचर से यह टेस्ला -3 को टक्कर दे सकती है। महज 3 सेकेंड में यह 100 की स्पीड पर पहुंच जाती है। इसकी सेंटर स्क्रीन, इंस्ट्रूमेंट पैनल, एंटरटेमेंट स्क्रीन डैशबोर्ड में ही क्लब किए गए हैं।