Khabarwala 24 News Hapur:(साहिल अंसारी) AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़ में राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर शालिक अग्रवाल के नेतृत्व में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को अद्यतन करने के साथ जागरुक भी बनाते हैं।
कार्यक्रम का किया शुभारंभ (AKP (PG) College)
कार्यक्रम का शुभारंभ जनता वैदिक कॉलेज, बड़ौत के राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक अतिथि डॉ. प्रताप चौधरी, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर एवं उपस्थित प्राध्यापिकाओं द्वारा वाग्देवी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। “भारतीय संविधान के आदर्श एवं लक्ष्य” विषय पर अपना व्याख्यान देते हुए डॉ. प्रताप चौधरी ने स्पष्ट किया कि हमारा संविधान भारतवर्ष को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित करता है जो अपने नागरिकों के लिए न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंद्युत्व सुनिश्चित करता है।
संविधान के उद्देश्यों को स्पष्ट किया (AKP (PG) College)
“प्रोफ़ेसर अमिता शर्मा ने भारतीय संविधान के उद्देश्यों को विस्तारित करते हुए यह स्पष्ट किया कि स्वतंत्रता,न्याय, समानता आदि संविधान के उद्देश्य हैं तथा समाजवादी एवं जनतांत्रिक दृष्टिकोण आदर्श।’महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने छात्राओं को मूल अधिकारों की जानकारी दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।