CLOSE AD

Farmer Protest एनएच 9 पर बैठे भाकियू असली (हरपाल गुट) के कार्यकर्ता, पुलिस ने हिरासत में लिया

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Farmer Protest कृषि कानून और एमएसपी की मांग को लेकर दिल्ली जा रहे भारतीय किसान यूनियन असली (हरपाल गुट) के कार्यकर्ताओं को गांव अठसैनी के निकट पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग -9 पर बैठ गए। गुस्साए किसानों ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में नेशनल हाईवे पर ही धरना शुरू कर दिया।

इस दौरान हाईवे पर वाहनों को रेग-रेंग कर गुजरना पड़ा। पुलिस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। कोतवाली में किसान नेताओं और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के बीच वार्ता की जा रही है।

क्या है पूरा मामला (Farmer Protest)

भाकियू (असली )हरपाल गुट किसानों के आंदोलन में शामिल होने की हुंकार भर चुका है। जिसके चलते बुधवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह के नेतृत्व में संगठन के सैंकडो कार्यकर्ता अपने अपने वाहनों से दिल्ली की ओर कूच कर रहे थे। इसकी जानकारी गढ़ कोतवाली पुलिस को लगी तो सीओ आशुतोष शिवम, कोतवाली प्रभारी विनोद पांडेय पुलिस बल साथ लेकर गांव अठसैनी के निकट मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने किसानों के सभी वाहनों को रोक दिया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत सभी कार्यकर्ता वाहनों को बीच हाईवे पर रोक कर सडक़ पर बैठ गए।

किसानों को समझाने का किया प्रयास (Farmer Protest)

मौके पर पीएसी समेत सिंभावली, बाबूगढ़, बहादुरगढ़ थाने की पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। हालांकि पुलिस की अपील पर किसानों ने वाहनों को वहां से गुजरने के लिए रास्ता दे दिया, जिससे वाहन धीमी गति से वहां से निकलते गए। मौके पर पहुंचे एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने उनको समझाने का प्रयाय किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सभी धरनारत किसानों को पुलिस वाहन से कोतवाली ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि किसानोंं से वार्ता की जा रही है।

Farmer Protest एनएच 9 पर बैठे भाकियू असली (हरपाल गुट) के कार्यकर्ता, पुलिस ने हिरासत में लिया Farmer Protest एनएच 9 पर बैठे भाकियू असली (हरपाल गुट) के कार्यकर्ता, पुलिस ने हिरासत में लिया Farmer Protest एनएच 9 पर बैठे भाकियू असली (हरपाल गुट) के कार्यकर्ता, पुलिस ने हिरासत में लिया Farmer Protest एनएच 9 पर बैठे भाकियू असली (हरपाल गुट) के कार्यकर्ता, पुलिस ने हिरासत में लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News