CLOSE AD

Pledge Park प्लेज पार्कों से उद्योग-धंधों को मिलेगी रफ्तार

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Pledge Park सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) को बढ़ावा देने और भूमि संकट को खत्म करने के लिए शासन ने नई पहल की है। जिसके निर्देश हापुड़ में लागू हुए हैं। पीपीपी मॉडल पर कृषि भूमि का भू उपयोग औद्योगिक कराने में इकाइयों और प्लेज पार्क को परिवर्तन शुल्क से मुक्त कर दिया गया है। ऐसे में प्राप्त आवेदनों के बाद जिले में तीन प्लेज पार्क प्रस्तावित हुए हैं, इनमें से एक पार्क सबली में विकसित हो चुका है। योजना के सही ढंग से क्रियान्वयन और क्षेत्र के विकास के लिए जिला प्रशासन ने तेजी से कार्य शुरू कर दिया है।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों का गढ़ बनता जा रहा जनपद (Pledge Park)

हापुड़ जनपद सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों का गढ़ बनता जा रहा है। जिलेभर में दो हजार से ज्यादा इकाइयां पंजीकृत हैं। इकाइयों को और प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कुछ समय पहले प्लेज योजना सरकार लाई थी। प्लेज स्कीम (प्रमोटिंग लीडरशिप एंड इंटरप्राइज फॉर डेवलपमेंट ऑफ ग्रोथ इंजन) के तहत शहर में 10 से 50 एकड़ की निजी जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का फैसला किया गया है।

इस योजना में अभी तक जिले में सबली में प्लेज पार्क को 50 एकड़ में विकसित किया गया है, जिसमें एमएसएमई की 56 इकाइयां होंगी। वहीं, गढ़मुक्तेश्वर और धौलाना में प्लेज पार्क के लिए आवेदन मिल रहे हैं। पार्क के लिए भूमि देने वाले व्यक्ति प्रति एकड़ पर शासन की ओर से बाइंड्री पार्क, सड़क और निर्माण के लिए 50 लाख रुपये का लोन छह साल के लिए एक प्रतिशत ब्याज पर दिया जाएगा।

औद्योगिक पार्क में होंगी दस इकाइयां (Pledge Park)

योजना में निजी प्रवर्तक को औद्योगिक पार्क में न्यूनतम प्रति एकड़ एक इकाई का भूखंड आवंटित करना होगा। यदि 10 एकड़ में औद्योगिक पार्क बनाया जाता है तो उसमें न्यूनतम 10 औद्योगिक इकाइयां होंगी। अब इस योजना में उपयोग में लाई जाने वाली भूमि कृषि क्षेत्र या प्राधिकरण की होने पर भू उपयोग परिवर्तन शुल्क नहीं लगेगा। लेकिन हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण को विकास शुल्क देना होगा। अभी तक शहर में प्रति वर्ग फिट एक हजार रुपये शुल्क लगता था।

जनपद में रोजगार को मिलेगा बढ़ावा (Pledge Park)

जिले में हापुड़, धौलाना और गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में प्लेज पार्क बनाया जाएगा। हापुड़ के सबली में औद्योगिक पार्क स्थापित भी हो चुका है। इससे जिले के हजारों बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। अन्य दो पार्क स्थापित होने पर 100 से अधिक एमएसएमई औद्योगिक इकाइयां लगने से हजारों जिलेवासियों को रोजगार मिलेगा।

क्या बोले अफसर

उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में प्लेज पार्क के लिए आवेदन आ रहे हैं। जिसमें अभी तक जिले में तीन प्लेज पार्क होंगे। गढ़मुक्तेश्वर में 25 एकड़ और धौलाना में 40 एकड़ में प्लेज पार्क प्रस्तावित है। शासन के निर्देश अनुसार औद्योगिक इकाई और पार्क की स्थापना या संचालन पांच साल के अंदर अनिवार्य रूप से करना होगा। निर्धारित शर्तों का उल्लंघन करने पर भू उपयोग परिवर्तन शुल्क में दी गई छूट अपने आप समाप्त हो जाएगी।

Pledge Park प्लेज पार्कों से उद्योग-धंधों को मिलेगी रफ्तार Pledge Park प्लेज पार्कों से उद्योग-धंधों को मिलेगी रफ्तार

add
add

Pledge Park प्लेज पार्कों से उद्योग-धंधों को मिलेगी रफ्तार Pledge Park प्लेज पार्कों से उद्योग-धंधों को मिलेगी रफ्तार Pledge Park प्लेज पार्कों से उद्योग-धंधों को मिलेगी रफ्तार Pledge Park प्लेज पार्कों से उद्योग-धंधों को मिलेगी रफ्तार Pledge Park प्लेज पार्कों से उद्योग-धंधों को मिलेगी रफ्तार Pledge Park प्लेज पार्कों से उद्योग-धंधों को मिलेगी रफ्तार Pledge Park प्लेज पार्कों से उद्योग-धंधों को मिलेगी रफ्तार Pledge Park प्लेज पार्कों से उद्योग-धंधों को मिलेगी रफ्तार Pledge Park प्लेज पार्कों से उद्योग-धंधों को मिलेगी रफ्तार Pledge Park प्लेज पार्कों से उद्योग-धंधों को मिलेगी रफ्तार Pledge Park प्लेज पार्कों से उद्योग-धंधों को मिलेगी रफ्तार Pledge Park प्लेज पार्कों से उद्योग-धंधों को मिलेगी रफ्तार Pledge Park प्लेज पार्कों से उद्योग-धंधों को मिलेगी रफ्तार Pledge Park प्लेज पार्कों से उद्योग-धंधों को मिलेगी रफ्तार Pledge Park प्लेज पार्कों से उद्योग-धंधों को मिलेगी रफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News