खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: जिला संयुक्त चिकित्सालय में कार्यरत चर्तुथ श्रेणी कर्मचारियों (आउटसोर्स) को विगत पाँच माह से वेतन नहीं मिला है। इसको लेकर कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंप वेतन दिलाने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय में कार्यरत सभी चर्तुथ श्रेणी कर्मचारियों (आउटसोर्स) को पिछले पांच माह से वेतन प्राप्त नहीं हुआ है। जिससे कर्मचारियों को जीवन यापन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है और वेतन न मिलने के कारण आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताणित हो रहे है। जिस कारण अपने परिवार का भरण पोषण भी नही कर पा रहे है। उन्होंने अनुरोध किया कि उनका पांच माह का रुका हुआ वेतन दिलाया जाए।