Khabarwala 24 News Hapur: Distribution Of Blankets क्षेत्रीय विधायक (सदर) विजयपाल आढ़ती ने कहा कि सर्दी में किसी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। गरीबों के लिए हर संभव मदद की जाएगी। इसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गंभीर हैं। विधायक ने अपने आवास स्थित कार्यालय में गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबलों का वितरण किया।
भीषण ठंड में सभी परेशान (Distribution Of Blankets)
इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है। शीतलहर और ठंड के कारण लोग घरों से सिर्फ जरूरी कामों से निकल रहे हैं। शाम ढलते ही बाजार सुनसान हो रहे हैं। सर्दी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एेसे में गरीब लोगों को ठंड में दिक्कत न आए । इसके लिए विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने कंबलों का वितरण किया।
क्या बोले विधायक विजयपाल आढ़ती (Distribution Of Blankets)
विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि गरीबों की मदद करने के लिए सभी वर्गों के लोगों को बढ़चढ़कर आगे आना चाहिए, ताकि किसी गरीब को ठंड में दिक्कत का सामना न करना पड़े। गरीबों की सेवा सभी को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी गरीबों के लिए गंभीर हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार बड़ी संख्या में गरीबोें को आवास दे रही है ताकि उन्हें गर्मी, सर्दी, बारिश में परेशान न होना पड़े।
गरीबों के लिए रैन बसेरे बनवाए गए हैं, जहां उनकी सभी आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है। उन्होंने कहा कि सरकार का सपना है कि गरीबों को उनका हक मिले। कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं से अछूता न रहें।
