Khabarwala 24 News Hapur (सहिल अंसारी) : कोतवाली हापुड़ क्षेत्र के सर्राफा बाजार स्थित सुभाष मार्केट में एक सर्राफा कारोबारी की दुकान से पूर्व कारीगर लाखों रुपये का सोना चोरी कर फरार हो गया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार सर्राफा बाजार में सतेंद्र प्रधान की दुकान है। बताया गया कि उनकी दुकान से पूर्व कारीगर ने लाखों रुपये का सोना चोरी कर लिया और फरार हो गया। बताया गया कि आरोपी ने दुकान के तालों की डुप्लीकेट चांबी बनवाकर वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात की सूचना मिलने पर काफी संख्या में दुकानदार मौके पर एकत्र हो गए। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। बताया गया कि यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने पुलिस से आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
क्या कहती है पुलिस (Hapur)
पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की तलाश की जा रही है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा
