Khabarwala 24 News Hapur : भारतीय जनता पार्टी (BJP)युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा वोटर चेतना महाअभियान के निमित्त एस एस वी (पी जी) कॉलेज में छात्र छात्राओ की नई वोट बनाई ।
BJP के ज़िला उपाध्यक्ष व अभियान संयोजक मोहित पाल ने बताया प्रदेश के आह्वान पर ज़िले से अधिक से अधिक वोट बनाने काम किया जा रहा है इस अभियान को डोर टू डोर ले जाना है । जिसमें मुख्य रूप से युवा मोर्चा के महामंत्री हर्षदीप त्यागी ,ज़िला मंत्री राहुल पंडित , नगर अध्यक्ष उत्तरी सचिन सिरोही , नगर महामन्त्री रितिक त्यागी उपस्थित रहे।
