खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: एलाइंस क्लब क्रिस्टल डिस्ट्रिक्ट 142 N ने रविवार को तहसील चौराहे के पास अन्न सेवा (तहारी) का वितरण किया। जिसमें राह चलते हजारो भक्तो ने तहारी का प्रसाद ग्रहण किया।
क्लब के अध्य्क्ष भगवंत गोयल ने कहा हमारा क्रिस्टल परिवार समाज हित के कार्य समय समय पर करता रहता है। सेकेट्री राहुल गुप्ता ने कहा भूखे व्यक्तियों को पेट भर भोजन मिले यह प्रयास सभी को करना चाहिये। क्लब के डिस्ट्रिक PRO योगेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि कल्ब की प्राथमिकता रहती है कि वो सामाजिक कार्य की गतिविधि लगातार करते रहे और जरूरत मंद व्यक्तियों को सहयोग निरंतर करते रहे।
इस अवसर पर अध्य्क्ष भगवंत गोयल, सेकेट्री राहुल गुप्ता, ट्रेजरार मनीष गोयल, योगेन्द्र अग्रवाल मोनु, रविन्द्र सिंहल, राहुल जैन, सचिन अग्रवाल शालू, अरुण मित्तल, नवीन जैन,अंकुर गुप्ता,सर्वेश गोयल, रवि मोहन गर्ग, राजेश वर्मा, सौरभ गोयल,कपिल अग्रवाल, धीरज गर्ग , सप्रेम चिटकारा, आदि मौजूद थे।