CLOSE AD

आप कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, दिल्ली सरकार के नेताओ के विरूद्ध एजेन्सियों के दुरुपयोग बंद कराने की मांग

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। जिसमें दिल्ली सरकार के नेताओ के विरूद्ध द्वेषपूर्ण तरीके से एजेन्सियों के दुरुपयोग को तत्काल बंद करने और दिल्ली प्रदेश की सरकार के कामों और उसके संवैधानिक अधिकारों पर अनावश्यक रुकावटें और अतिक्रमण को रोकने की मांग की है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश पृवक्ता सी एम चौहान ने कहा, कि दिल्ली प्रदेश में ‘आम आदमी पार्टी” की सरकार है । दिल्ली सरकार को वहां की जनता ने पूर्ण बहुमत से सत्तासीन किया है। दिल्ली सरकार भी अपनी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता की पूरी ईमानदारी से भरपूर सेवा करती आ रही है।

जिलाध्यक्ष महेन्द्र त्यागी ने कहा कि दिल्ली में बिजली ,पानी,राशन अस्पताल, स्कूल इत्यादी सभी का सीधा लाभ ,या तो मुफ्त में या फिर बहुत ही सस्ते मूल्य पर प्रदेश की जनता तक ,संतोषजनक तरीके से पहुंच रहा है ।

जिला पृवक्ता ऋषिपाल सैनी ने कहा दिल्ली की लोकप्रिय सरकार के कामों से दिल्ली के लोग बहुत खुश हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित केन्द्र सरकार की द्वेषपूर्ण राजनीति के चलते, केन्द्र सरकार प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से दिल्ली के चुने हुए ईमानदार आप नेताओं के विरूद्ध, एजेन्सियों का लगातार द्वेषपूर्ण दुरुपयोग करती आ रही है जो उचित नहीं है ।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के एलजी दिल्ली की विकास और कल्याणकारी योजनाओं की पत्रावलियों को अनावश्यक रूप से विलंबित कर,सरकार के सामनें आये दिन रूकावटें पैदा करनें का काम करते आ रहे हैं ।

भापन में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार तथा दिल्ली के एलजी को ,यथोचित माध्यम से निर्देशित किया जाए ,कि वह दिल्ली प्रदेश की संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार के कामों और उसके संवैधानिक अधिकारों पर अनावश्यक रुकावटें और अतिक्रमण न किया जाए। दिल्ली सरकार के नेताओ के विरूद्ध द्वेषपूर्ण तरीके से एजेन्सियों के दुरुपयोग को तत्काल बंद करें।

इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मयंक सोलंकि,टीकाराम,हीरालाल जैनवाल,,आजाद,दीपकगर्ग,अरुणशर्मा, अतहरखान ,ईमरानखान, रविन्द्र, सीमासागर, महेश, नौशाबा चौधरी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News