CLOSE AD

Poetry Collection शायरा मुशर्फ चौधरी के कविता संग्रह ‘‘तख़्ख़य्युल की परवाज़’’ का विमोचन

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Poetry Collection Khabarwala24 News Hapur : आओ पढ़ें सोसायटी तथा काव्यदीप के संयोजन में ‘‘तख़्ख़य्युल की परवाज़’’के संयुक्त समायोजन द्वारा शायरा मुशर्रफ़ चौधरी के कविता संग्रह ‘‘तख़य्युल की परवाज़’’ का विमोचन पुलीस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा फ़सीह चौधरी के आवास पर किया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम होना बहुत आवश्यक हैं। इससे समाज में फैली दिमागी पोल्यूशन से राहत मिलती है तथा भाई चारे का माहोल बनता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. अशोक मैत्रेय ने की तथा संचालन मुख्य अतिथि गाजियाबाद राजीव सिंघल तथा विशेष अतिथि पूनम माटिया एवं लखनऊ से आए बी. डी नक़वी ;पूर्व ज़िला जज रहे। नक़वी प्रोग्राम का संचालन अनिल बाजपेई तथा महेश वर्मा ने किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने दीक्षा जिन्दल को उसकी बहादुरी पर सम्मान पत्र भेंट किया जो आओ पढ़ा़े सोसाइटी तथा काव्यदीप द्वारा दिया गया है। उस के बाद कविता पाठ हुआ।
राजीव सिंहल पढ़ा कि वो मुझसे जाने क्या-क्या चाहता है, मुझे फिर आज़माना चाहता है, डा.पूनम माटिया ने पढ़ा कि ज़ालिमाना आँखें उठती देख कर हैं सोचते, लाज़ का परदा नज़र से हमने सरकाया ही क्यों, डा.अशोक मैत्रेय ने पढ़ा कि एक हिन्दी और उर्दू के नाम लिखाता हूँ, कर्ज़दार हूँ दोनों का, सरे आम कहता हूँ मैं। फसीह चौधरी ने पढ़ा कि तेरा ख़याल, तेरा ज़िक्र और तेरी ही बात, देख इस तरह से तेरे हम क़रीब रहते हैं ।उमेश शर्मा ने पढ़ा कि पतझड़ में मुस्काया कर, गीत खुशी के गाया कर, तन्हाई की बेचैनी में, गीत मिलन के गाया कर। विजय वत्स ने पढ़ा कि ये कैसी हवा चली है, ये कैसी हवा चली, सच्चा आज है निर्बल, झूठा महाबली है। राज चौतन्य ने पढ़ा कि अब वफ़ा को वफ़ा क्या मिलेगी, आदमी मर गया आदमी में। बी.डी.नकबी ने पढ़ा कि काश नफ़रत की यह दीवार गिरा दे कोई, हम दोस्त हैं दुश्मन के को बता दे कोई। महेश वर्मा ने पढ़ा कि वो अकेला शख्स जो मुझसे ख़फ़ा होता नहीं है, है ज़रा बेदर्द सा, पर बेवफा होता नहीं है। फराज चौधरी ने पढ़ा कि हम बहुत खास हुआ करते थे उनके, ये वहम भी दिल से निकलता जा रहा है।

यह रहे मौजूद

इस के अतिरिक्त महावीर वर्मा मधुर, एम एल तेजियान, शहवार, सुनीता स्वामी, राकेश, आशुतोश, इन्दु मित्तल, दिनेश त्यागी, फ़राज़ चौधरी, डॉ0 पूनम ग्रोवर, प्रभात कुमार आदि ने कलाम पेश किया। पैकर अहमद दुबई से ख़लीक चौधरी दुबई से शिरकत करने आए तथा अनिता चौधरी, बशर फारूकी, शकील फ़ारु़की , विजय चौधरी व शहर के अन्य सम्मानित व्यक्ति शामिल हुए।

Poetry Collection शायरा मुशर्फ चौधरी के कविता संग्रह ‘‘तख़्ख़य्युल की परवाज़’’ का विमोचन Poetry Collection शायरा मुशर्फ चौधरी के कविता संग्रह ‘‘तख़्ख़य्युल की परवाज़’’ का विमोचन Poetry Collection शायरा मुशर्फ चौधरी के कविता संग्रह ‘‘तख़्ख़य्युल की परवाज़’’ का विमोचन Poetry Collection शायरा मुशर्फ चौधरी के कविता संग्रह ‘‘तख़्ख़य्युल की परवाज़’’ का विमोचन Poetry Collection शायरा मुशर्फ चौधरी के कविता संग्रह ‘‘तख़्ख़य्युल की परवाज़’’ का विमोचन Poetry Collection शायरा मुशर्फ चौधरी के कविता संग्रह ‘‘तख़्ख़य्युल की परवाज़’’ का विमोचन Poetry Collection शायरा मुशर्फ चौधरी के कविता संग्रह ‘‘तख़्ख़य्युल की परवाज़’’ का विमोचन Poetry Collection शायरा मुशर्फ चौधरी के कविता संग्रह ‘‘तख़्ख़य्युल की परवाज़’’ का विमोचन Poetry Collection शायरा मुशर्फ चौधरी के कविता संग्रह ‘‘तख़्ख़य्युल की परवाज़’’ का विमोचन Poetry Collection शायरा मुशर्फ चौधरी के कविता संग्रह ‘‘तख़्ख़य्युल की परवाज़’’ का विमोचन Poetry Collection शायरा मुशर्फ चौधरी के कविता संग्रह ‘‘तख़्ख़य्युल की परवाज़’’ का विमोचन Poetry Collection शायरा मुशर्फ चौधरी के कविता संग्रह ‘‘तख़्ख़य्युल की परवाज़’’ का विमोचन Poetry Collection शायरा मुशर्फ चौधरी के कविता संग्रह ‘‘तख़्ख़य्युल की परवाज़’’ का विमोचन Poetry Collection शायरा मुशर्फ चौधरी के कविता संग्रह ‘‘तख़्ख़य्युल की परवाज़’’ का विमोचन Poetry Collection शायरा मुशर्फ चौधरी के कविता संग्रह ‘‘तख़्ख़य्युल की परवाज़’’ का विमोचन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News