Diversion Plan Khabarwala 24 News Hapur:आगामी त्योहारों के मद्देनजर यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया है। इस प्लान से लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह प्लान 10 से 15 नवंबर तक सुबह सात बजे से रात दस बजे तक जारी रहेगा।
यह रहेगा प्लान (Diversion Plan)
मेरठ की ओर से दिल्ली, मुरादाबाद, व बुलंदशहर की ओर जाने वाले कमार्शिकल वाहनों को साइलों -2 से टियाला बाईपास वाया ततारपुर, की ओर से डाईवर्ट किया जाएगा।
गाजियाबाद-दिल्ली की ओर से मेरठ व मोदीनगर की ओर जाने वाले भारी कमार्शिकल वाहनों को निजामपुर तिराहा से एनएच-9 वाया ततारपुर चौराहे से मेरठ बाईपास की ओर डाईवर्ट किया जाएगा।
बुलंदशहर से मेरठ व मोदीनगर की ओर जाने वाले भारी कमार्शिकल वाहनों को निजामपुर तिराहा से एनएच-9 वाया तातरपुर चौराहे से मेरठ बाईपास की ओर डाईवेर्ट किया जाएगा।
गढ़ की ओर से नगर क्षेत्र से गुजरने वाले सभी प्रकार के कमार्शिकल वाहनों को ततारपुर गोल चक्कर से शहर में प्रतिबंध रहेंगे।