CLOSE AD

Pilibhit News चाची – भतीजे के प्यार ने ली चाचा की बलि

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Pilibhit News Khabarwala 24 News Pilibhit: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक युवक को अपनी ही चाची से इश्क हो गया। चाची भी भतीजे को दिल दे गया। दोनों का प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ। प्रेम-प्रसंग कब अवैध संबंधा में बदल गया यह किसी को पता ही नहीं चला। चाची और भतीजे के बीच चल रही इस प्रेम कहानी की चाचा को भनक तक नहीं लगी। लगभग एक साल पहले चाचा को जब इसकी जानकारी हुई तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। चाची के इश्क में भतीजा कातिल बन गया। भतीजे ने चाचा को रास्ते से हटा दिया। चाचा का शव जब खेत में मिला तो अफरा तफरी मच गई।

ग्रामीण का खेत के किनारे मिला था शव

गजरौला थाना क्षेत्र के गांव उगनपुर निवासी नंदलाल (28) का शव सोमवार सुबह आठ बजे उसके खेत में पड़ा मिला था। शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के शव के पास ही उसकी बाइक खड़ी हुई थी,जिस पर चाबी भी लगी हुई थी। मृतक नंदलाल उत्तराखंड के रुद्रपुर की एक फैक्ट्ररी में मजदूरी करता था। उसकी पत्नी बरखेड़ा के गांव दौलापुर स्थित मायके में रहती थी। करीब तीन दिन पूर्व नंदलाल अपने गांव आया था।

हत्याकांड का किया पर्दाफाश

पुलिस ने हत्याकांड के पर्दाफाश के लिए परिवार के लोगों से ही पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के एक भतीजे को हिरासत में लिया। पूछताछ में पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की तो आरोपी ने बताया कि उसने ही अपने चाचा नंदलाल की हत्या की है।

चाची और भतीजे के थे अवैध संबंध

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चाचा नंदलाल की पत्नी के अवैध संबंध होने की बात भी स्वीकारी। कहा गया कि पिछले पांच साल से उन लोगों के अवैध संबंध थे। एक वर्ष पूर्व चाचा को इसकी जानकारी हो गई थी, जिसके बाद से मृतक और आरोपी के बीच कई बार कहासुनी भी हुई थी। घटना वाली रात में भी दोनों लोगों के बीच कहासुनी हुई। इसी कहासुनी में आरोपी ने अपने चाचा नंदलाल के सिर पर कस कर डंडा मार दिया था, जिससे वह गिर पड़ा और मर गया।

Pilibhit news चाची - भतीजे के प्यार ने ली चाचा की बलि Pilibhit news चाची - भतीजे के प्यार ने ली चाचा की बलि Pilibhit news चाची - भतीजे के प्यार ने ली चाचा की बलि Pilibhit news चाची - भतीजे के प्यार ने ली चाचा की बलि Pilibhit news चाची - भतीजे के प्यार ने ली चाचा की बलि Pilibhit news चाची - भतीजे के प्यार ने ली चाचा की बलि Pilibhit news चाची - भतीजे के प्यार ने ली चाचा की बलि Pilibhit news चाची - भतीजे के प्यार ने ली चाचा की बलि Pilibhit news चाची - भतीजे के प्यार ने ली चाचा की बलि

 

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-