Hapur Bar Association Khabarwala 24 Hapur News: (गौरव शर्मा) 29 अगस्त को हापुड़ बार एसोसिएशन के सदस्यों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के मामले में शनिवार को अधिवक्ता बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह से मिले। प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने अधिवक्ताओं पर दर्ज हुए मुकदमे को वापस लेने और लाठीचार्ज के दोषी पुलिस कर्मियों का दूसरे जिले में जल्द से जल्द स्थानांतरण कराने की मांग की।
शनिवार को अधिवक्ता नवनीत सहलौत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम निवास सिंह से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के साथ जनपद की पुलिस ने बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज, मारपीट और जानलेवा हमला किया था। जिसमें कई अधिवक्ताओं को गंभीर चोट आई थीं। इस मामले में पुलिस ने अधिवक्ताओं पर ही झूठे मुकदमे दर्ज कर लिए थे। इस मामले की जांच मेरठ में क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है। अभी तक कोई भी शासनादेश मुकदमा खत्म करने के लिए विवेचक को नहीं मिल सका है।
इस मामले में कभी भी न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया जा सकता है। अभी तक भी अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे को वापस नहीं लिया गया है और दोषी पुलिस कर्मियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है। अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष से मांग की है कि इस मामले में वह मेरठ रेंज के आईजी व अनय अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे को समाप्त कराए। साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों का गैर जनपद में स्थानांतरण कराए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम निवास ने प्रतिनिधि मंडल को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
यह अधिवक्ता रहे मौजूद
मोहम्मद बिलाल, पुरुषोत्तम वर्मा, मेहराज खान, गौरव नागर, सतेंद्र तोमर, विजय सिंह रावत, इरफान अली, संस्कार सहलौत, कासिम, वसीम चौधरी, नितिन पुनिया, तरूणा, भारत भूषण, मुकुल चौधरी, राजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।