Hapur Khabarwala 24 News Hapur:आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘हिंदी दिवस’ का आयोजन किया गया। हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा, राजभाषा और यदि व्यापक अर्थ में कहें तो आज विश्व भाषा बन चुकी है। वैश्विक स्तर पर पिछले दो दशकों से हिंदी दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
हिंदी दिवस के अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। हिंदी विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर पूनम भारद्वाज ने हिंदी भाषा के मूर्धन्य साहित्यकार मुंशीप्रेमचंद के साहित्य में वर्णित शाश्वत समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
प्रोफेसर करुणा गुप्ता ने हिंदी भाषा की खड़ी बोली की विकास यात्रा पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ. नीशू यादव ने हिंदी भाषा से संबंधित काव्य पाठ किया। निर्णानायक मंडल की सदस्या प्रो. पूनम भारद्वाज एवं डॉ. निशू यादव ने निबंध प्रतियोगिता के लिए अपना निर्णय देते हुए दीपिका को प्रथम, एलिस को द्वितीय, पारुल सागर को तृतीय तथा प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए मानसी शर्मा एवं पारुल को चयनित किया।
काव्य एवं भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की सदस्या प्रो. आभा शुक्ला, प्रो. करुणा गुप्ता तथा प्रो. अमिता शर्मा एवं प्रो. मनीला रोहतगी ने क्रमशः काव्य प्रतियोगिता हेतु काजल शर्मा ,अनामिका मुद्गल को प्रथम, पारुल को द्वितीय, मनु शर्मा को तृतीय तथा भाषण प्रतियोगिता में काजल शर्मा को प्रथम पारुल को द्वितीय ,सिमरन तथा बृजेश प्रोत्साहन से सम्मानित किया गया।
प्रो. सरोजिनी ने अत्यंत कुशलता के साथ कार्यक्रम का संचालन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. साधना तोमर ने अपने व्याख्यान में हिंदी भाषा की वैज्ञानिकता, 136 देशों में अध्यापन तथा 50 करोड़ जनता द्वारा भाषा के रूप में हिंदी भाषा की लोकप्रियता को रेखांकित किया तथा सभागार मैं उपस्थित सभी को हिंदी दिवस की बधाई दी।