Hapur Crime News Khabarwala 24 News Hapur:यातायात पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान दिल्ली से चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
यातायात उपनिरीक्षक विकास कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह पुलिस टीम के साथ संदिग्ध वाहनों और लोगों की तलाश में मेरठ तिराहा पर चेकिंग कर रहा था। चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइिकल अप्पाची रंग सफेद नम्बर DL 3 SDC 3622 को रोक कर चैक किया गया तो चालक थोडा सकपकाया। शक होने पर ई-चलान एप पर डालकर चैसिस नम्बर MD634KE64F2406239 सर्च किया तो रजिस्ट्रड वाहन स्वामी का नाम राजेश शोकीन पुत्र रामवीर सिंह निवासी मकान संख्या 469 जाट चौक नांगलोई दिल्ली प्रदर्शित हुआ । चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम समर पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम राधना थाना किठोर जनपद मेरठ बताया गया। मोटरसाईकल से सम्बन्धित कागजात मांगे गए तो कोई कागजात नही दिखा सका। वाहन स्वामी के बारे में जानकारी की गई तो चालक समर ने बताया साहब गलती हो गई। मोटर साइकिल चोरी की है। मेरे पास इसके कोई कागजात नही है। मोटर साइकिल पर दूसरी किसी और मोटर साइकिल का नम्बर लिखा रखा है।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
यातायात उपनिरीक्षक ने वाहन स्वामी राजेश से फोन पर वार्ता की तो उसने बताया कि पांच सितंबर 2022 को चोरी हो गयी थी । जिसका थाना नागलोई दिल्ली में मुकदमा दर्ज है। इस पर यातायात पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। कोतवाली पुलिस ने यातायात उपनिरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।