Hapur News Khabarwala24 News Hapur : आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ स्नेह प्रभा, वरिष्ठ प्रवक्ता अर्चना गौतम, नोडल अधिकारी सुमन लता, कार्यक्रम संयोजिका रानी सिन्हा, मन्जू देवी, संगीता देवी, प्रेरणा साहू नीतू यादव व अन्य शिक्षिकाओं के संरक्षण में निबन्ध लेखन, भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में नेहा सैनी ने प्रथम स्थान, तनु कश्यप ने द्वितीय स्थान एवं जुनुवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में नेहा सैनी ने प्रथम स्थान, तनु कश्यप ने द्वितीय स्थान, मन्तशा व सन्ध्या रानी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया स्लोगन प्रतियोगिता में आरती ने प्रथम स्थान, वर्तिक ने द्वितीय स्थान, प्रिया कोरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।