Hapur News Khabarwala24 News Hapur: कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्रालय के समन्वय से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तृतीय वर्षगांठ पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज के समस्त शिक्षिकाओं, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, छात्राओं के बीच दिखाया गया।
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने कहा नई शिक्षा नीति में हुए बदलाव से देश में तरक्की के और रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा सरकार आपके साथ है ।हमें देश को और शीर्ष तक लेकर जाना है। सरकारी की यह शिक्षा नीति सभी भाषाओं में लागू करना एक चुनौती पूर्ण कार्य है। जो सभी भाषा में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं पर भी लागू होगी।