Hapur News Khabarwala24 News Hapur: सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन दिवस आर्य कन्या पीजी कॉलेज की सड़क सुरक्षा समिति ने चित्रकला विभाग प्रभारी डॉ. धनेश्वरी कबीरा के सहयोग से महाविद्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा पर रंगोली प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय नोडल अधिकारी (सड़क सुरक्षा) डॉ. सरोजिनी ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं की सहभागिता और रचनात्मकता के आधार पर आकलन किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक का दायित्व संगीत विभाग से डॉ. जया शर्मा ने निभाया। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा।प्रथम- निकिता, द्वितीय- अंजलि, तृतीय- तनिष्का और नेहा सिंह। पोस्टर प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 15 छात्राओं की सहभागिता रही। इस प्रतियोगिता में निर्णायक का दायित्व राजनीति विज्ञान विभाग से डॉ. अमिता शर्मा ने निभाया। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा- प्रथम- तनिष्का, द्वितीय- आरती सागर, तृतीय- अंजलि और दीप्ति चौधरी।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. साधना तोमर ने छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता में विषय का निर्वाह बहुत सुंदर तरीके से किया है।
यह रही मौजूद
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं डॉ. अरुणा शर्मा, डॉ.आभा शुक्ला कौशिक डॉ., डॉ.वसुधा श्री, डॉ. संगीता अग्रवाल, डॉ. अपर्णा त्रिपाठी, डॉ. रुचि त्यागी, डॉ. मीनू कश्यप, विनीता पारस, प्रियंका सोनकर, डॉ. रश्मि, आदि उपस्थित रहीं।