Hapur News Khabarwala24 News Hapur: पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण सेठी को पंजाबी समाज की आवाज उठाने और समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर हरिद्वार में गौरव सेवा रतन सम्मान से सम्मानित किया गया ।
हरिद्वार में पंजाबी समाज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी कों अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था जहां हरिद्वार गंगा घाट पर साधु-संतों और पंजाबी समाज द्वारा प्रवीण सेठी को हरिद्वार गौरव सेवा रतन सम्मान से सम्मानित किया गया प्रवीण सेठी पूरे राष्ट्र में जाकर पंजाबी समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य कर रहे हैं ।सम्मानित करने वालों ने जगन्नाथ आश्रम के स्वामी अरुण दास जी महाराज, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई, वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, सुनील अरोड़ा, पंजाबी समाज महिला की महिला इकाई ने सम्मानित किया ।
पंजाबी समाज की आवाज उठाते रहेंगे
पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीन सेठी ने कहा कि जिस तरह उनके पिता स्वर्गीय रामप्रकाश सेठी ने जीवन भर पंजाबी समाज की आवाज को उठाया, उसी तरह वह भी पंजाबी समाज के लिए कार्य करते रहेंगे। उनका प्रयास है कि पंजाबी संगठन को मजबूत किया जाए, समाज में फैली विसंगतियों को दूर किया जाए। इसके साथ ही पंजाबी समाज के लोगों को अधिक से अधिक राजनीति में लाया जाए। सेठी ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है। अगर समाज का एक एक व्यक्ति तन, मन, धन से पंजाबी समाज के साथ जुड़ा रहेगा तो वह दिन दूर नहीं जब समाज को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है।