Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद Hapur के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव हरसिंगपुर में मंगलवार सुबह स्कूल जा रही चार वर्षीय छात्रा अवनी सैनी पर आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कुत्ते ने उसके चेहरे, हाथ, पैर और शरीर पर कई जगह गहरे घाव किए। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या पर प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
सुबह करीब 8 बजे हरसिंगपुर निवासी संजय सैनी की सबसे छोटी पुत्री अवनी (उम्र 4 वर्ष) गांव के स्कूल में जा रही थी। घर के कोने पर पहुंचते ही एक आवारा कुत्ते ने उस पर झपट्टा मार दिया। बच्ची की चीखें सुनकर भी कुत्ता नहीं रुका और लगातार काटता रहा। आसपास के ग्रामीणों ने डंडों से कुत्ते को भगाया, लेकिन तब तक अवनी लहूलुहान हो चुकी थी। अवनी के चेहरे पर गहरे कट, हाथ पैर में गहरे घाव हो गए।
दिल्ली के एक अस्पताल में कराया भर्ती (Hapur)
परिजन और ग्रामीण आनन फानन में मासूम बच्चों को नगर के एक अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए दिल्ली के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया गया कि संजय मजदूरी कर किसी तरह परिवार का पालन पोषण करता है। वह अपनी पत्नी प्रीति और तीन बच्चों को साथ रहता है।
आवारा कुत्तों की समस्या और मांग (Hapur)
ग्रामीणों का कहना है कि हरसिंगपुर और आसपास के गांवों में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ गई है, जो बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरा बने हुए हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।