Khabarwala 24 News Hapur: (साहिल अंसारी) यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur) कोतवाली पुलिस ने तीन मनचलों को ऐसा सबक सिखाया कि वे हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते नजर आए। “हमसे गलती हो गई, सारी बहनें हमारी बहनें हैं, हमें माफ कर दो, आगे से ऐसी गलती नहीं करेंगे,” ये कहते हुए आरोपी थाने में माफी मांगते रहे। घटना तब घटी जब चार युवकों ने एक छात्रा के साथ सड़क पर छेड़खानी की । पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चौथे की तलाश जारी है। यह मामला महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने इलाके में संदेश दिया है कि छेड़खानी बर्दाश्त नहीं होगी।
क्या है पूरा मामला: मनचलों ने बहन-भाई को बनाया निशाना (Hapur)
मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी एक युवक अपनी बहन (छात्रा) के साथ बाइक पर सवार होकर हापुड़ के गणेशपुरा मोहल्ले जा रहे थे। रास्ते में असौड़ा पैठ के पास पहुंचते ही पीछे से एक KTM बाइक और एक Activa स्कूटी पर सवार चार युवकों ने युवक की बहन को कनी (छेड़ने वाली हरकत) मारी। पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपी बाइक का पीछा करने लगे और मिशन स्कूल के पास बाइक व स्कूटी रोककर गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने बहन के साथ छेड़खानी शुरू कर दी और मारपीट भी की। आसपास के लोग आते देख आरोपी “जान से मार देंगे” की धमकी देकर फरार हो गए।
पीड़ित ने 112 पर काल की (Hapur)
पीड़ित ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी हाथ लगे नहीं। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि यह घटना महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की कड़ी है, जिस पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई जा रही है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई: तीन गिरफ्तार, चौथा फरार (Hapur)
छात्रा के साथ छेड़खानी की खबर मिलते ही थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने सायलो प्रथम चौकी प्रभारी आशीष रस्तोगी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर चारों की तलाश शुरू की। तीनों को हापुड़ के विभिन्न मोहल्लों से दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद थाने में आरोपी घुटनों पर बैठकर हाथ जोड़ते रहे और माफी मांगते नजर आए। वीडियो वायरल होने से इलाके में पुलिस की तारीफ हो रही है। चौथे आरोपी की तलाश में टीमें जुटी हैं, और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया गया है।

कौन हैं पकड़े गए आरोपी? (Hapur)
- हर्षित: मोहल्ला रामगंज, कोतवाली क्षेत्र।
- देव उर्फ देवा: मोहल्ला हरद्वारी नगर।
- दीपांशु: मोहल्ला आदर्श नगर कॉलोनी।
ये आरोपी स्थानीय स्तर पर मनचले माने जाते हैं। पुलिस ने IPC की धारा 354 (महिलाओं पर हमला), 323 (मारपीट), 504 (अपमान) और 506 (धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी का बयान: “छेड़खानी बर्दाश्त नहीं, सख्त कार्रवाई होगी” (Hapur)
थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने कहा, “तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौथे की तलाश तेज है, जल्द पकड़ लिया जाएगा। महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई जा रही है।


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।