Khabarwala24 News Viral Video: आज के डिजिटल युग में इंटरनेट और सोशल मीडिया ने हर दिन कुछ न कुछ नया सामने ला रहा है। कभी कोई Funny Dance वायरल हो जाता है, तो कभी कोई अनोखा Video लोगों का ध्यान खींच लेता है। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों Social Media पर धूम मचा रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। यह वीडियो Instagram और X जैसे प्लेटफॉर्म्स पर जमकर शेयर हो रहा है और लोग इस पर Funny Comments और Memes की बाढ़ ला रहे हैं।
वीडियो में क्या है खास? (Viral Video)
इस वायरल वीडियो की शुरुआत एक छत पर होती है, जहां एक लड़का और उसकी पड़ोसन चादर के अंदर चुपके से सो रहे हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब अचानक लड़के की मम्मी की Entry होती है। मम्मी दोनों को रंगे हाथ पकड़ लेती हैं और फिर शुरू होती है लड़के की धुनाई। अगले ही पल पड़ोसन घबराते हुए चादर से निकलकर अपनी छत की ओर भाग जाती है, जबकि लड़का चादर के अंदर ही छुपने की कोशिश करता है। लेकिन मम्मी का गुस्सा तो थमने वाला नहीं, वह उसे जमकर पीटती हैं।
इस वीडियो को और मजेदार बनाता है इसका Background Music – मशहूर गाना “राणा जी माफ करना”। साथ ही वीडियो के Caption में लिखा है, “उठो राणा जी, मम्मी आ गई”। यह गाना और कैप्शन वीडियो को इतना Funny बनाता है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं।
उठो राणा जी
मम्मी आ गई 😂 pic.twitter.com/4QkYJmA2Uk— Aditi Menon (@Aditi_Menon_123) October 9, 2025
यूजर्स के मजेदार कमेंट्स (Viral Video)
इस वीडियो को X पर यूजर @Aditi_Menon_123 ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक हजारों Views मिल चुके हैं और इसे कई लोगों ने Share किया है। Social Media पर यह वीडियो इतना Popular हो चुका है कि लोग इसे अपने दोस्तों को Tag करके Funny Comments कर रहे हैं।
इस वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कोई कह रहा है, “राणा जी तो सच्ची में शेर निकले!” तो कोई लिख रहा है, “अगर मम्मी न आती, तो आज कुछ और ही हो जाता।” कई यूजर्स ने तो इस वीडियो पर Memes बनाकर शेयर किए हैं, जिसमें लड़के के डर और मम्मी की एंट्री को लेकर Funny Jokes बनाए जा रहे हैं। कुछ लोगों ने अपने दोस्तों को टैग करते हुए लिखा, “यार, तू भी ऐसा ही करता होगा!”
क्यों हो रहा है वायरल? (Viral Video)
यह वीडियो अपनी Simplicity और Relatable Content की वजह से इतना वायरल हो रहा है। भारतीय घरों में मम्मी का डर और पड़ोसन के साथ चुपके-चुपके मिलने की कहानी हर किसी को हंसाती है। इसके अलावा, गाने और कैप्शन का तड़का इस वीडियो को और भी Entertaining बनाता है। सोशल मीडिया पर हर दिन ऐसे Videos वायरल होते हैं, जो लोगों का मनोरंजन करते हैं। यह वीडियो भी उसी कड़ी का हिस्सा है। अगर आपने अभी तक यह Funny Video नहीं देखा, तो जल्दी से Instagram या X पर जाकर इसे चेक करें और हंसी का डोज लें।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।