Khabarwala24 News Viral Video: शादी का मजा तो बस इसी में है ना, जब सारा जहां खुशियों के समंदर में डूब जाता है। वायरल वेडिंग डांस वीडियो की बात करें तो ये दिनों एक ऐसा क्लिप सोशल मीडिया पर छा गया है, जहां दूल्हा अपनी शादी की खुशी में ससुराल वालों के बीच ही झूमने लगता है। दुल्हन भी पीछे न रहते हुए कूद पड़ती है और जोड़ी की ये मस्ती देखकर हर कोई हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाता है।
शादी की खुशी में बेसुध हो गया दूल्हा, ससुराल में ही धूम मचाई (Viral Video)
भारतीय शादियों में डांस तो बनता है, लेकिन इस वायरल वेडिंग वीडियो में दूल्हा तो जैसे पागलों की तरह थिरक उठा। ढोल-नगाड़ों की धुन पर ससुराल के आंगन में ही ये भाई हाथ-पैर लहराने लगा। चेहरे पर वो वाली मुस्कान, जो कह रही हो – ‘रब ने बना दी जोड़ी, अब तो जिंदगी भर का जश्न है!’ आसपास वाले तालियां पीट-पीटकर जोश बढ़ा देते हैं। ये पल देखकर लगता है, शादी का डांस वीडियो बिना ऐसे मोमेंट्स के अधूरा सा। लाखों लोग इसे देख चुके हैं, और हर कोई बोल रहा है – वाह, क्या एनर्जी है यार!
इसे कहते हैं 36 के 36 गुण मिलना पति पत्नी के 🤣😱😂 pic.twitter.com/3tJYRkGixM
— Nikita 🦋 (@Ks_Jaatni) October 3, 2025
दुल्हन ने भी कमाल कर दिया, डांस फ्लोर पर कूदकर चुरा ली लाइमलाइट (Viral Video)
अब दूल्हे की मस्ती का क्या जवाब दे दुल्हन? वो भी तो रुकने वाली थोड़े ना! वीडियो में देखिए, दूल्हा नाचते ही दुल्हन आंखें चमकाती हुई स्टेज पर उतर आती है। उछल-कूद, ठुमके और वो बेबाक अंदाज – सारा फोकस अब उस पर शिफ्ट हो जाता है। ससुराल वाले भी हैरान, लेकिन खुश! ये दुल्हन दूल्हा डांस जोड़ी का कमाल है कि वीडियो वायरल होते ही ट्रेंडिंग पर आ गया। शादी के ऐसे फनी मोमेंट्स ही तो याद रह जाते हैं ना, साल भर बाद भी हंसाते रहें।
सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे लिए मजे, कमेंट्स में छिड़ी मस्ती (Viral Video)
@Ks_Jaatni नाम के X अकाउंट से शेयर हुआ ये वायरल इंडियन वेडिंग डांस वीडियो अब लाखों व्यूज काट चुका है। लाइक्स तो जैसे बरसात हो गई। यूजर्स के रिएक्शन्स पढ़कर हंसी नहीं रुकती! एक ने लिखा, ‘भाई, रब ने बना दी जोड़ी!’ दूसरे ने चिढ़ाया, ‘देखना, ससुराल में नीला ड्रम न रखा हो!’ तो तीसरा बोला, ‘भाई ज्यादा खुश मत हो, घर जाकर भी तुझे ही नाचना पड़ेगा।’ ऐसे फनी कमेंट्स से वीडियो का मजा दोगुना हो गया। अगर आप भी शादी के वायरल वीडियोज के शौकीन हैं, तो ये मिस न करें।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।