CLOSE AD

Viral Video: छोटी बच्ची का मासूम सवाल, भाई ने मारा तो मां से पूछा, ‘ये पैदा कैसे हुआ था?’

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बार फिर भाई-बहन की नोकझोंक का एक प्यारा सा वीडियो viral हो रहा है। इस वीडियो में एक छोटी बच्ची का मासूम सवाल लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इसे बार-बार देखा और शेयर किया जा रहा है। बच्ची की innocent बातें और उसकी मासूमियत ने हर किसी का दिल जीत लिया है।

क्या है वायरल वीडियो की कहानी? (Viral Video)

यह वीडियो एक typical भाई-बहन की छोटी-मोटी लड़ाई से शुरू होता है। वीडियो में दिखता है कि एक छोटी बच्ची अपने भाई से थोड़ी नाराज है क्योंकि भाई ने उसे मारा। गुस्से और रोते हुए वह अपनी मां के पास पहुंचती है और शिकायत करने के साथ-साथ एक ऐसा सवाल पूछ बैठती है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। बच्ची ने बड़ी मासूमियत से पूछा, “ये पैदा कैसे हुआ?” यह सवाल सुनकर मां भी थोड़ा हंस पड़ी और जवाब दिया कि जैसे तुम मेरे पेट से पैदा हुई थी, वैसे ही तुम्हारा भाई भी पेट से पैदा हुआ है।

मासूम सवाल ने मचाई धूम (Viral Video)

बच्ची का यह सवाल और मां का simple जवाब सुनकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे। वीडियो में बच्ची की प्यारी अदा और उसकी innocence ने हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया। यह छोटा सा moment इतना cute और funny है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन (Viral Video)

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @MKasyp नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग इस वीडियो पर ढेरों comments कर रहे हैं और अपनी reactions दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बच्ची की बातें सुनकर हंसी रोकना मुश्किल है।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, “अरे भाई साहब, हमारी प्यारी राधा रानी को इस तरह मत रुलाओ, ये तो बिल्कुल श्री राधा रानी जैसी लग रही है।” एक और यूजर ने कमेंट किया, “थोड़ी देर में पापा की entry होगी और वो बोलेंगे – मैं दूसरा परिवार ले आता हूं।” इन मजेदार कमेंट्स ने इस वीडियो को और भी entertaining बना दिया है।

क्यों पसंद आ रहा है ये वीडियो? (Viral Video)

भाई-बहन की नोकझोंक हर घर की कहानी है। लेकिन इस वीडियो में बच्ची का भोला सवाल और उसका मासूम अंदाज इसे खास बनाता है। लोग इस वीडियो को इसलिए भी पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह उनकी अपनी childhood memories को ताजा करता है। हर कोई अपने भाई-बहन के साथ हुई ऐसी ही किसी funny incident से relate कर पा रहा है।

वायरल वीडियो का असर (Viral Video)

यह वीडियो न सिर्फ लोगों को हंसा रहा है बल्कि उन्हें अपने परिवार के साथ बिताए पलों को याद करने का मौका भी दे रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसे cute और innocent वीडियोज की डिमांड हमेशा रहती है क्योंकि ये न सिर्फ मनोरंजन करते हैं बल्कि दिल को भी सुकून देते हैं। इस वीडियो को देखकर लोग न सिर्फ हंस रहे हैं बल्कि इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर भी कर रहे हैं।

यह छोटी बच्ची का वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि बच्चों की मासूमियत और उनकी बातें कितनी खूबसूरत हो सकती हैं। भाई-बहन की नोकझोंक और बच्ची का सवाल, “ये पैदा कैसे हुआ?” न सिर्फ funny है बल्कि दिल को छूने वाला भी है। अगर आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा है, तो जरूर देखें और इस प्यारे moment का मजा लें।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News