Khabarwaa24 Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पांचवीं क्लास का मासूम सा बच्चा अमन अपनी क्लासमेट दामिनी के लव लेटर को लेकर सुर्खियों में छा गया है। इस छोटे से बच्चे ने अपनी शिकायत सीधे प्रिंसिपल के पास पहुंचाई, और फिर जो हुआ, वो सुनकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे। बच्चे ने दामिनी का लिखा लव लेटर सबके सामने जोर-जोर से पढ़ डाला, जिसने स्कूल में हंगामा मचा दिया। बच्चों की इस मासूमियत और ड्रामे ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है।
दामिनी का लव लेटर: मोहब्बत की मासूम शुरुआत (Viral Video)
कहानी शुरू होती है पांचवीं क्लास के अमन और दामिनी से, जो दोनों हमउम्र हैं। दामिनी को अमन से प्यार हो गया, और उसने अपने छोटे-छोटे हाथों से एक प्यारा सा लव लेटर लिखा। लेकिन ये चिट्ठी क्लास मॉनिटर के हाथ लग गई। उसने बिना देर किए लव लेटर को प्रिंसिपल के सामने पेश कर दिया। और फिर, मॉनिटर ने लव लेटर को इतने जोश के साथ पढ़ा कि सुनने वाले हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। ये वीडियो अब इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।
View this post on Instagram
लव लेटर में क्या लिखा था? जानकर हंसी नहीं रुकेगी (Viral Video)
मॉनिटर ने जब लव लेटर खोला और पढ़ना शुरू किया, तो सबके चेहरे पर हंसी छा गई। लव लेटर में दामिनी ने लिखा था: “आई लव यू अमन, माय जान. आलू का भरा पराठा, पानी से भरा गिलास. अमन तेरे प्यार में भूख लगे ना प्यास. अमन अपना नंबर लिखो. अमन लव दामिनी.” इस मासूम लव लेटर ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया। लोग इसकी सादगी और बच्चों की मासूमियत पर फिदा हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अमन-दामिनी की धूम (Viral Video)
इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने लाइक किया है। यूजर्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “25 साल की उम्र में हम सिंगल हैं, और ये बच्चा लव लेटर पाकर शिकायत कर रहा है!” एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, “अमन, जो मिल रहा है, उसे रख ले, ये मौका फिर नहीं आएगा!” वहीं, कुछ यूजर्स ने लिखा, “एक दिन अमन इसी दामिनी के लिए आंसू बहाएगा।” सोशल मीडिया पर ये वीडियो और इसके कमेंट्स लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं।
बच्चों की मासूमियत ने जीता सबका दिल (Viral Video)
इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बच्चों की मासूमियत और उनके छोटे-छोटे ड्रामे बड़ों को भी हंसाने का दम रखते हैं। अमन और दामिनी की ये कहानी भले ही स्कूल की क्लासरूम तक सीमित हो, लेकिन सोशल मीडिया ने इसे देशभर में मशहूर कर दिया है। अगर आपने अभी तक ये वीडियो नहीं देखा, तो जल्दी से देखिए और हंसी के इस डोज का मजा लीजिए।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।