Khabarwala24 News Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया और मजेदार सामने आता है, जो लोगों का दिल जीत लेता है। इन दिनों एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक महिला खटाल में भैंस की आइब्रो थ्रेडिंग करती दिख रही है। इस वायरल वीडियो ने लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया है। भैंस इतनी शांति से थ्रेडिंग करवाती दिख रही है, मानो वह किसी लग्जरी ब्यूटी पार्लर में बैठी हो। आइए, जानते हैं इस मजेदार खबर के बारे में, जिसे लोग “खटाल ब्यूटी पार्लर” कहकर पुकार रहे हैं।
भैंस की थ्रेडिंग का वायरल वीडियो (Viral Video)
इस वीडियो में एक महिला खटाल (गौशाला) में बैठकर भैंस की आइब्रो को धागे से थ्रेडिंग करती नजर आ रही है। वह बड़े आत्मविश्वास और सावधानी के साथ भैंस की आइब्रो को शेप दे रही है। हैरानी की बात यह है कि भैंस बिल्कुल शांत बैठी है, जैसे उसे इस “ब्यूटी ट्रीटमेंट” का पूरा मजा आ रहा हो। यह नजारा इतना अनोखा और हास्यास्पद है कि इसे देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा। वीडियो को इंस्टाग्राम, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाखों बार देखा जा चुका है। लोग इसे “देसी ब्यूटी पार्लर” और “भैंस का मेकओवर” जैसे नाम दे रहे हैं।
भैंस ने चुराया सबका दिल (Viral Video)
इस वीडियो की असली स्टार है भैंस, जो बड़ी शांति और सहजता के साथ थ्रेडिंग करवाती दिख रही है। जहां महिला वीडियो के लिए ध्यान से थ्रेडिंग कर रही थी, वहीं भैंस बिना किसी हलचल के बैठी रही। उसे देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे वह कोई आम ग्राहक हो, जो ब्यूटी पार्लर में अपना मेकओवर एन्जॉय कर रही हो। भैंस की इस शांति ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है। लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर हंसी का मेला (Viral Video)
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को देखकर सोशल मीडिया पर हंसी का मेला लग गया है। यूजर्स ने मजाक में महिला को “यादव जी की लुगाई” का नाम दिया, क्योंकि भारत में यादव समुदाय का पशुपालन और खटाल से गहरा रिश्ता है।
एक यूजर ने लिखा, “यादव जी की बीवी ने तो भैंस को सुपरमॉडल बना दिया! अगला नंबर गाय का है।”
दूसरे ने टिप्पणी की, “यह भैंस तो ब्यूटी क्वीन लग रही है, इतनी शांति से थ्रेडिंग करवा रही है।” कुछ लोगों ने इसे “देसी ब्यूटी पार्लर” का नाम देते हुए कहा कि यह भारत की असली प्रतिभा का नमूना है।
हालांकि, कुछ यूजर्स ने चेतावनी भी दी कि भैंस जैसे बड़े जानवरों के साथ इस तरह का मजाक खतरनाक हो सकता है, क्योंकि उनका व्यवहार अप्रत्याशित हो सकता है।
क्यों हो रहा है यह वीडियो इतना वायरल? (Viral Video)
यह वीडियो अपनी अनोखी और हास्यास्पद थीम की वजह से इतना वायरल हो रहा है। लोग सोशल मीडिया पर मजेदार और अनोखे कंटेंट को खूब पसंद करते हैं। “खटाल ब्यूटी पार्लर” और “भैंस की थ्रेडिंग” जैसे कीवर्ड्स ने इसे गूगल और सोशल मीडिया सर्च में टॉप पर ला दिया है। भारत में पशुपालन और देसी संस्कृति से जुड़े इस तरह के वीडियो लोगों को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और हंसी-मजाक का मौका देते हैं।
यह वायरल वीडियो (Viral Video) एक बार फिर साबित करता है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी हो सकता है। एक साधारण खटाल को ब्यूटी पार्लर में बदलने और भैंस को “ब्यूटी क्वीन” बनाने का यह कारनामा लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला रहा है। हालांकि, जानवरों के साथ ऐसी मजेदार हरकतें करते समय सावधानी बरतना जरूरी है। आप इस वीडियो के बारे में क्या सोचते हैं? अपने विचार कमेंट में जरूर बताएं!
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।