CLOSE AD

Devar Bhabhi Dance Video: भाभी ने तीन देवरों के बीच कमर लचकाकर किया ऐसा डांस, बना दिया पार्टी का माहौल!

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Devar Bhabhi Dance Video: आजकल सोशल मीडिया पर डांस वीडियोज का क्रेज छाया हुआ है। कोई पार्टी में थिरकता है, तो कोई अपने कमरे में अकेले डांस का मजा लेता है। हिप-हॉप से लेकर बेली डांस तक, हर स्टाइल के वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। लेकिन जब बात देवर-भाभी के डांस की आती है, तो माहौल कुछ और ही बन जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक भाभी अपने तीन-तीन देवरों के बीच घिरकर कमर लचकाती नजर आ रही हैं। इस डांस ने न सिर्फ पार्टी का माहौल बनाया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी धूम मचा दी।

पिंक साड़ी में भाभी का जोरदार डांस (Bhabhi Dance Video)

इस वायरल वीडियो में भाभी, जिनका नाम किरण सिंह है, पिंक साड़ी में भोजपुरी गाने पर जोरदार ठुमके लगाती दिख रही हैं। किरण इंस्टाग्राम पर @kimi_4251 नाम से मौजूद हैं और उनके 36 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वीडियो में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का गाना ‘पियर फराक वाली’ बैकग्राउंड में बज रहा है। हर बीट पर भाभी अपनी कमर को लचकाकर ऐसा डांस कर रही हैं कि देखने वाले दंग रह गए। उनके आसपास उनके तीन देवर भी डांस करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भाभी की एनर्जी के सामने वो फीके पड़ गए।

देवरों का हाल हुआ खराब (Bhabhi Dance Video)

वीडियो में साफ दिख रहा है कि भाभी अपने डांस को पूरे मजे से एन्जॉय कर रही हैं। उनकी हरकतें इतनी शानदार हैं कि देवर उनके साथ ताल मिलाने में नाकामयाब नजर आ रहे हैं। ऐसा लगता है मानो वो थककर चूर हो गए हों, लेकिन भाभी की एनर्जी में कोई कमी नहीं आई। इस देसी डांस ने पूरे माहौल को गरमा दिया और देखने वालों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल (Bhabhi Dance Video)

इस वीडियो को अब तक 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 76 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। सैकड़ों कमेंट्स में लोग भाभी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। प्रकाश तलवाड़ नाम के एक यूजर ने लिखा, “बेहद शानदार डांस, सुपर से भी ऊपर! आप तो क्वीन हो मैडम जी।” विरेंद्र यादव ने कमेंट किया, “भाभी जी, आपने तो गजब कर दिया!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये है भाभी का सुपर डांस, साड़ी भी उतनी ही खूबसूरत है।” एक और कमेंट में जैक अब्राहम ने कहा, “साड़ी में डांस करना आसान नहीं, लेकिन आपको देखकर लगता है कि ये कोई बड़ी बात नहीं। गजब का डांस!”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kiran singh….. (@kimi_4251)

भोजपुरी गाने पर थिरकती भाभी (Bhabhi Dance Video)

भोजपुरी गानों का जादू हमेशा से लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। इस वीडियो में भी ‘पियर फराक वाली’ गाने की बीट्स पर भाभी का डांस देखते ही बनता है। साड़ी में इतनी ग्रेस और एनर्जी के साथ डांस करना हर किसी के बस की बात नहीं। किरण सिंह ने अपने इस डांस से न सिर्फ देवरों को मात दी, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तारीफें बटोर रही हैं।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News