Khabarwla24 News Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ युवकों ने मशहूर गाने “एक खटोला जेल के अंदर, एक खटोला जेल के बाहर…” पर थाने के सामने ही रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। इस वीडियो में दर्जन भर युवक हयातनगर थाने के बाहर सड़क पर नाचते-गाते और हुड़दंग मचाते नजर आए। इस दौरान किसी भी पुलिसकर्मी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। लेकिन जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और शिकायतें पुलिस तक पहुंचीं, तो संभल पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया।
पुलिस ने की सख्त कार्रवाई (Sambhal News)
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद संभल के एसपी केके बिश्नोई ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया। हयातनगर थाना पुलिस हरकत में आई और रील बनाने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लिया और नौ युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। इसके अलावा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया। गिरफ्तार किए गए युवकों को उसी थाने के गेट पर कान पकड़कर माफी मांगते देखा गया, जहां उन्होंने रील बनाई थी।
देखें वीडियो-
“एक खटोला जेल के भीतर
एक खटोला जेल के बाहर”कुछ लड़कों ने #संभल के इस थाने के बाहर नाचकर यह रील बनाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी
यह जानते हुए कि यूपी पुलिस में फुलफॉर्म में चल रही संभल पुलिस अब इनका करेगी!
क्या आप जानते है कि अब क्या होगा?? बताइए pic.twitter.com/ftkH0c02yk
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) September 3, 2025
रीलबाजों पर दर्ज हुआ मुकदमा (Sambhal News)
हयातनगर थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि वीडियो के वायरल होने के बाद इसकी जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि कुछ युवकों ने थाने के गेट पर खड़े होकर इस गाने पर रील बनाई थी। पुलिस ने वीडियो में दिख रहे शिवा गौतम, दिवेश, श्रेष्ठ, आशीष, नितिन, विनीत, शरद और मुकुल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। साथ ही, तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि यह रील न केवल कानून-व्यवस्था के लिए गलत थी, बल्कि थाने जैसे संवेदनशील स्थान पर इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है।
कान पकड़कर मांगी माफी (Sambhal News)
गिरफ्तारी के बाद युवकों ने अपनी गलती स्वीकारी और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने कहा, “हमसे गलती हो गई। हम दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेंगे। न ही सड़क पर डांस करेंगे और न ही थाने या चौकी के सामने इस तरह की रील बनाएंगे।” युवकों ने वादा किया कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी। उनकी इस माफी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे थाने के गेट पर खड़े होकर कान पकड़ते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया और रील का बढ़ता क्रेज (Sambhal News)
आजकल सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन इस तरह की हरकतें कई बार कानूनी पचड़ों में डाल सकती हैं। संभल का यह मामला एक उदाहरण है कि कैसे रील बनाने का शौक युवाओं को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की गतिविधियां न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर शांति भंग करने का कारण भी बन सकती हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।