मेरठ, 27 दिसंबर (khabarwala24)। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक युवती ने अपने प्रेमी से शादी न होने पर हाई वोल्टेज बिजली टावर पर चढ़कर हंगामा खड़ा कर दिया। यह घटना दौराला थाना क्षेत्र के मावी मीरा गांव की है, जहां 26 दिसंबर 2025 को सुबह यह ड्रामा हुआ। युवती काजल ने धमकी दी कि प्रेमी सोनू नहीं आएगा तो वह टावर से कूद जाएगी या करंट लगवा लेगी। घंटों समझाने के बाद सोनू के पहुंचने पर वह नीचे उतरी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर काउंसलिंग की और मामला सुलझाने की कोशिश की।
काजल-सोनू की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई?
काजल मावी मीरा गांव की रहने वाली है और वह सिलाई-कढ़ाई सीखने सेंटर जाती है। करीब 6-8 महीने पहले इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाकात पड़ोस के लावड़ गांव के सोनू से हुई। सोनू बाइक मैकेनिक है। सोशल मीडिया पर बातचीत बढ़ी और दोनों को प्यार हो गया। वे कैफे में दो बार मिले भी। जल्द ही दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।
परिवार ने क्यों किया विरोध?
जब यह बात घरवालों को पता चली तो विरोध शुरू हो गया। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों अलग बिरादरी से हैं, जबकि कुछ में एक ही बिरादरी के बताए गए। लेकिन परिजनों ने शादी से मना कर दिया। कुछ दिन पहले दोनों पक्षों की पंचायत हुई, जहां शादी न करने पर सहमति बनी। लड़के के परिवार ने युवती पक्ष को मुआवजे के तौर पर पैसे भी दिए। इसके बावजूद काजल अपनी जिद पर अड़ी रही।
टावर पर चढ़कर क्या हुआ ड्रामा?
26 दिसंबर की सुबह घने कोहरे में काजल घर से निकली और गांव के पास हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ गई। कोहरा छंटने पर करीब 10 बजे ग्रामीणों ने उसे देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस, परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंच गए। सबने काफी समझाया, लेकिन काजल नहीं मानी। वह चिल्लाकर कहती रही कि सोनू आएगा तभी नीचे उतरेगी, वरना कूद जाएगी या करंट लगवा लेगी।
टावर हाई वोल्टेज का था, इसलिए कोई चढ़ने की हिम्मत नहीं कर सका। सोनू के पिता भी आए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आखिर दोपहर में सोनू मौके पर पहुंचा। उसे देखते ही काजल नीचे उतर आई। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि उसके पैर सुन्न हो गए थे और पुलिस ने मदद करके सुरक्षित उतारा।
पुलिस ने क्या किया?
दौराला पुलिस ने दोनों को थाने ले जाकर काउंसलिंग की। सीओ प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि युवती अभी भी शादी की जिद पर अड़ी है। दोनों परिवारों से बात करके मामला सुलझाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और स्थिति नियंत्रण में है।
यह घटना फिल्म ‘शोले’ के उस मशहूर सीन की याद दिलाती है, जहां वीरू शादी की जिद में पानी की टंकी पर चढ़ जाता है। यहां फर्क सिर्फ इतना है कि टंकी की जगह खतरनाक बिजली टावर था और वीरू की भूमिका एक युवती ने निभाई। ऐसे मामलों में परिवार और समाज को समझदारी से फैसला लेना चाहिए ताकि कोई जान जोखिम में न पड़े।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















