Khabarwala24 Viral Video: कर्नाटक के मांड्या जिले के हलागुर टाउन से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक शख्स रोज़ की तरह एक पेंट की दुकान पर सामान लेने पहुंचे थे, लेकिन कुछ ही पलों में माहौल बदल गया। खरीदारी करते-करते अचानक उनकी तबीयत इतनी तेजी से बिगड़ी कि लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही वह जमीन पर जा गिरे। यह पूरा दृश्य दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।
खरीदारी के दौरान मिनटों में बदला माहौल, 58 वर्षीय व्यक्ति जमीन पर गिर पड़े (Viral Video)
वीडियो की शुरुआत में 58 वर्षीय एरण्णैया बिल्कुल सामान्य नजर आते हैं। वह दुकानदार से बात करते दिखते हैं और बिल बनने का इंतजार कर रहे होते हैं। जैसे ही कुछ सेकंड बीतते हैं, अचानक उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वह सीधे फर्श पर गिर पड़ते हैं।
पास खड़े लोग पहले तो समझ ही नहीं पाते कि क्या हुआ। लेकिन जब उन्हें एहसास होता है कि मामला गंभीर है, तो सभी घबरा जाते हैं और तुरंत उनकी मदद करने दौड़ पड़ते हैं। दुकानदार और आसपास मौजूद लोग उन्हें संभालने और अस्पताल ले जाने की तैयारी में जुट जाते हैं। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों के अनुसार, एरण्णैया को हार्ट अटैक आया था और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
दुकान में लगे CCTV में कैद हुआ पूरा डरावना दृश्य (Viral Video)
कर्नाटक के मंड्या जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पेंट की दुकान पर सामान लेने पहुंचे व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ गया। देखते ही देखते दुकान के अंदर ही उसकी मौत हो गई। पूरी घटना दुकान पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।#Karnataka #CCTV #HeartAttack pic.twitter.com/4HtbSXpTzx
— khabarwala24 (@khabarwala24) November 24, 2025
वीडियो देखकर बोले यूजर्स: “मौत का कोई OTP नहीं आता” (Viral Video)
वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कई यूजर्स ने गहरा दुख जताया और परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। हलागुर टाउन में भी इस घटना से शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, एरण्णैया बहुत मिलनसार थे और अक्सर बाजार में नजर आते थे। एक यूजर ने कमेंट किया— “मौत का कोई OTP नहीं आता.”
परिजनों के मुताबिक, वह अपने घर वालों के लिए खरीदारी करने दुकान गए थे, लेकिन वापस घर नहीं लौट सके। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मातम फैल गया।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















