हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर प्रांजल दहिया का एक लाइव स्टेज शो का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रांजल दहिया परफॉर्मेंस के दौरान कुछ दर्शकों की बेकाबू हरकतों और बदतमीजी से नाराज हो जाती हैं और मंच से ही उन्हें सख्त लहजे में फटकार लगाती हैं। उन्होंने एक बुजुर्ग दर्शक को संबोधित करते हुए कहा, “ताऊ तू, तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं, थोड़ा कंट्रोल में रहो।” इस घटना के बाद ज्यादातर लोग प्रांजल के साहस की तारीफ कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में क्या हुआ?
वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रांजल दहिया स्टेज पर डांस कर रही थीं, तभी कुछ दर्शक स्टेज के बहुत करीब आ गए और शोर मचाने लगे। कुछ लोग परफॉर्मेंस में बाधा डाल रहे थे। इससे नाराज होकर प्रांजल ने अपना शो बीच में रोका और माइक थामकर दर्शकों से कहा, “थोड़ा तरीके से रहिए, क्योंकि यहां किसी की बहन-बेटी खड़ी है। ताऊ तू, तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं। काली जैकेट वाले, मुंह क्यों फेर रहे हो, तुम्हें ही कह रही हूं, थोड़ा कंट्रोल में रहो।”
उन्होंने बाकी दर्शकों से भी अपील की, “सर, आप स्टेज से थोड़ा दूर रहिए, हमारी परफॉर्मेंस अभी बाकी है। खुलकर एंजॉय कीजिए, लेकिन हमारे साथ थोड़ा सहयोग भी कीजिए।” प्रांजल ने यह भी याद दिलाया कि कलाकार का सम्मान करना जरूरी है और किसी की बहन या बेटी के साथ बदतमीजी नहीं करनी चाहिए। इस घटना के बाद शो आगे जारी रहा।
“ताऊ तू…तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं।”
हरियाणवी कलाकार प्रांजल दहिया नाराज हुई। pic.twitter.com/f7Uw8lHr0w— Arvind Sharma (@sarviind) December 27, 2025
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं। ज्यादातर यूजर्स प्रांजल दहिया के समर्थन में हैं। कई लोगों ने लिखा कि प्रांजल ने बिल्कुल सही किया, कलाकारों को सम्मान मिलना चाहिए और वे कोई खिलौना नहीं हैं। एक यूजर ने कहा, “ऐसे लोगों को समय पर जवाब देना जरूरी है।” दूसरे ने लिखा, “शेरनी की तरह खड़ी हुईं प्रांजल।”
हालांकि कुछ लोग इसे घमंड बता रहे हैं, लेकिन अधिकांश फैंस उनके साहस और आत्मसम्मान की तारीफ कर रहे हैं। कई महिलाओं ने इसे प्रेरणा बताया कि बदतमीजी का जवाब देना चाहिए।
कौन हैं प्रांजल दहिया?
प्रांजल दहिया हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं और हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की पॉपुलर डांसर-सिंगर हैं। वे सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो से फेमस हुईं। उनके कई गाने हिट हुए हैं, जैसे: 52 गज का दामन, मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी, जुत्ती काली, कबूतर, डीजे पे मटकूंगी, भगत आदमी, पायल रशिया की, भागा आले, हेमा मालिनी आदि ।
इन गानों पर लाखों-करोड़ों व्यूज आए हैं और सोशल मीडिया पर ढेर सारी रील्स बनीं। प्रांजल लाइव स्टेज शो भी करती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है। वे अपनी बोल्ड परफॉर्मेंस और देसी स्टाइल के लिए जानी जाती हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















