CLOSE AD

Woman Hair इस महिला के लाखों में नीलाम हुए बाल, जानिए ऐसा क्या है इनमें खास

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Woman Hair कई महंगी-महंगी चीजें आपने अपने जीवन में देखी होंगी या उन्हें खरीदी होंगी। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी महिला के बाल लाखों रुपये में बिके हों और उसे खरीदने वालों की होड़ मची हो। दरअसल, ऐसा ही एक मामला दक्षिण कोरिया से सामने आया है। चलिए आपको इस मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं।

क्या है पूरा मामला? (Woman Hair)

दरअसल, ये मामला दक्षिण कोरिया के मशहूर बैंड IVF की गायिका वोन-यंग से जुड़ा हुआ है। दरअसल, इस समय दुनियाभर में दक्षिण कोरियाई म्यूजिकल बैंड्स का जलवा है। युवा इनके लिए पागल हैं। इंटरनेट पर आपको इनके चाहने वालों की तादाद लाखों में मिल जाएगी। यही वजह है कि इनसे जुड़ी चीजों की कीमत भी बहुत ज्यादा होती है।

लाखों है तीन बाल की कीमत (Woman Hair)

आपको जानकर हैरानी होगी कि दक्षिण कोरिया के मशहूर बैंड IVF की गायिका जंग वोन-यंग के तीन बालों को उनके एक फैन ने नीलामी में लगभग 1.6 लाख रुपये दे कर खरीदे। सबसे बड़ी बात कि ये शख्स दक्षिण कोरिया का नहीं बल्कि चीन का है। चीन के शख्स द्वारा इन बालों का खरीदा जाना ये बता रहा है कि वहां दक्षिण कोरियाई म्यूजिकल बैंड का कितना ज्यादा क्रेज है। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग इसे पागलपन भी कह रहे हैं। लोगों का कहना है कि आप किसी के फैन हो सकते हैं, लेकिन इस तरह से किसी के लिए पागल नहीं हो सकते कि उसके तीन बालों के लिए आप लाखों खर्च कर दें।

नीलामी हुई ऑनलाइन (Woman Hair)

तीन बालों की इस अनोखी नीलामी में दुनियाभर के 1200 लोगों ने भाग लिया। जबकि, 15 लोग ऐसे थे जो बढ़चढ़ कर बोली लगा रहे थे। हालांकि, लास्ट में चीन के एक शख्स ने सबसे ज्यादा पैसों की बोली लगाकर इन तीनों बालों को खरीद लिया। आपको बता दें, नीलामी कर्ताओं का दावा है कि ये बाल बिल्कुल असली हैं और जंग वोन-यंग के ही हैं। उन्होंने यहां तक दावा किया है कि अगर खरीददार को इन बालों में दिक्कत नजर आ रही हो या किसी तरह का शक हो तो वो इसका डीएनए टेस्ट भी करा सकते हैं। हालांकि, इस टेस्ट का खर्च खुद खरीददार को उठाना होगा।

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-