नई दिल्ली, 21 जनवरी (khabarwala24)। फ्रांस और नॉर्वे के बाद एक और यूरोपीय देश ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुझाए बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है।
स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन ने दावोस में पत्रकारों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मौजूदा टेक्स्ट के साथ वे इस बोर्ड में शामिल नहीं होंगे।
मंगलवार को ही नॉर्वे ने स्पष्ट कर दिया था कि वह इसका हिस्सा नहीं बनेगा। नॉर्वे के उप विदेश मंत्री एंड्रियास मोट्जफेल्ट क्राविक ने कहा, “देश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित बोर्ड ऑफ पीस में शामिल नहीं होगा। वह ऐसे किसी भी पहल में हिस्सा नहीं ले सकता जो संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांतों और बुनियाद को कमजोर करता हो।”
क्राविक ने नॉर्वे के अखबार को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही।
इससे पहले फ्रांस ने भी प्रस्ताव ठुकरा दिया था। फ्रांस ने भी कहा कि वो मौजूदा फॉर्मेट में बोर्ड में शामिल नहीं होंगे, जबकि यूनाइटेड किंगडम ने इसकी बनावट पर चिंता जताई है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके बेलारूसी समकक्ष, अलेक्जेंडर लुकाशेंको को बोर्ड में पद की पेशकश की गई है।
रॉयटर्स द्वारा देखे गए एक पत्र और ड्राफ्ट चार्टर की कॉपी के अनुसार, इस बोर्ड की अध्यक्षता ट्रंप जीवन भर करेंगे और शुरुआत में गाजा संघर्ष पर ध्यान देगा, और बाद में इसका दायरा बढ़ाकर दूसरे संघर्षों से निपटने की योजना है।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मंगलवार को विश्व आर्थिक मंच से कहा था कि ये यूएनएससी (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद) का विकल्प नहीं हो सकता। उनकी इस टिप्पणी से यूरोपीय देशों की उस आशंका को बल मिलता है जिसमें ट्रंप यूएन के समानांतर एक वैश्विक संगठन को खड़ा करने की ख्वाहिश रखते हैं।
जहां एक तरफ नॉर्वे, फ्रांस और स्वीडन ने इनकार कर दिया है, वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप के न्योते को स्वीकार कर लिया है। बुधवार को पीएम कार्यालय ने एक्स पर भी बयान जारी किया, जिसमें लिखा है, “प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का न्योता स्वीकार करते हैं और पीस बोर्ड के सदस्य बनेंगे, जिसमें दुनिया के नेता शामिल होंगे।”
यह बोर्ड दुनिया भर में गाजा पट्टी से जुड़े विवादों को सुलझाने की एक पहल है, और इसकी अध्यक्षता ट्रंप जीवन भर करेंगे। इससे पहले इजरायल, पाकिस्तान, और तुर्की जैसे देशों ने इस बोर्ड में शामिल होने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने शनिवार को ही कहा था कि गाजा के लिए नए प्रशासनिक बोर्ड की घोषणा अमेरिका ने इजरायल से सलाह किए बिना की है। नेतन्याहू के ऑफिस के अनुसार, विदेश मंत्री गिदोन सार इस मुद्दे को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ उठाएंगे।
हालांकि, यह साफ नहीं किया गया कि इजरायल को बोर्ड के किस हिस्से पर आपत्ति है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्य चिंता तुर्की के विदेश मंत्री हाकान फिदान को शामिल करना है।
द टाइम्स ऑफ इजरायल ने विभिन्न राजनयिकों के हवाले से कहा है कि यह बोर्ड संयुक्त राष्ट्र के काम को नुकसान पहुंचा सकता है। ट्रंप के शांति समझौते के दूसरे चरण के बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने की सहमति अर्जेंटीना, अजरबैजान, बेलारूस, हंगरी, कजाकिस्तान, मोरक्को, संयुक्त अरब अमीरात और वियतनाम दे चुके हैं।
दरअसल, गाजा शांति योजना अब अपने दूसरे चरण में पहुंच गई है। ट्रंप ने गाजा के प्रशासन और पुनर्निर्माण के लिए गाजा प्रशासन के लिए राष्ट्रीय समिति (एनसीएजी) के गठन का ऐलान किया है। इस समिति को काम की देखरेख करने और फंड जुटाने का काम सौंपा गया है, और इस मकसद से, ट्रंप ने “बोर्ड ऑफ पीस” बनाया है, जिसकी अध्यक्षता वे खुद करेंगे। इसके अलावा, एक गाजा कार्यकारी बोर्ड भी बनाया गया है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


