बीजिंग, 23 अक्टूबर (khabarwala24)। कोलकाता स्थित चीनी कॉनसुल जनरल शु वेइ ने स्थानीय वाणिज्य जगत और मीडिया को चीनी आर्थिक व सामाजिक विकास की ताजा उपलब्धियों का परिचय दिया। कोलकाता के 6 मुख्य वाणिज्य संघों के प्रमुखों और मुख्य धारा मीडिया के प्रतिनिधियों ने इस प्रचार सभा में भाग लिया।
शु वेइ ने बताया कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीकृत नेतृत्व में चीन में पंचवर्षीय योजना का स्पष्ट व्यवस्था लाभ होता है। चीन ने विकास में कमाल की उपलब्धियां हासिल की हैं। 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन ने गुणवत्ता विकास पर फोकस रखकर अर्थव्यवस्था, राजनीति, संस्कृति, समाज और पारिस्थितिकी में चौतरफा प्रगति हासिल की है।
द्विपक्षीय संबंध की चर्चा में शु वेइ ने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के रणनीतिक मार्गदर्शन में चीन-भारत संबंध का सुधार हो रहा है। इस जनवरी से सितंबर तक द्विपक्षीय व्यापार की रकम फिर नई ऊंचाई पर पहुंची है। दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान बहाल होने वाली है और वाणिज्यिक व व्यापारिक सहयोग नए अवसर का सामना कर रहा है।
इस सभा में उपस्थित प्रतिनिधियों का विचार है कि सीधी उड़ान की बहाली और वीजा सरलीकरण भारत और चीन के अधिक घनिष्ठ वाणिज्यिक व व्यापारिक सहयोग और लोगों की आवाजाही के लिए लाभदायक है। भारत और चीन को वार्ता व सहयोग कर विश्व में अधिक निश्चितता डालनी चाहिए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।