नई दिल्ली, 21 जनवरी (khabarwala24)। इजरायल दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ बुधवार को फिर से ऑपरेशन चला रहा है। दूसरी ओर, लेबनानी सरकार भी देश में अलग-अलग जगहों पर गैर-सरकारी हथियारों के निरस्त्रीकरण का काम कर रही है। इजरायली मीडिया के अनुसार, इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने बुधवार को दक्षिणी लेबनान में दो बार एयरस्ट्राइक की है।
आईडीएफ ने कुछ समय पहले दक्षिणी लेबनान के सिडोन इलाके में हिजबुल्लाह के आतंकवादियों के खिलाफ एक टारगेटेड स्ट्राइक की थी। इसके कुछ ही समय बाद आईडीएफ ने जानकारी दी कि दक्षिणी लेबनान में दूसरे एयरस्ट्राइक में उसने तटीय शहर टायर के पास बुर्ज अल-शेमाली में एक हिजबुल्लाह ऑपरेटिव को निशाना बनाया।
पहले इजरायली मीडिया ने लेबनान की स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा था कि स्ट्राइक में किसी के हताहत होने की तुरंत कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, अब इजरायली मीडिया ने आईडीएफ के हवाले से बताया है कि एक फिलिस्तीनी टेरर ऑपरेटिव को सैनिकों ने मार गिराया है। उसने रातों-रात पट्टी के दक्षिण में गाजा सीजफायर लाइन क्रॉस की थी।
आईडीएफ के मुताबिक, ऑपरेटिव ने येलो लाइन पार की और 188वीं आर्मर्ड ब्रिगेड के सैनिकों के पास इस तरह से आया जिससे तुरंत खतरा पैदा हो गया। सेना ने आगे कहा कि सैनिकों ने फायरिंग की और खतरा खत्म करने के लिए आतंकी को खत्म कर दिया।
अक्टूबर में सीजफायर शुरू होने के बाद से, आईडीएफ ने कहा है कि उसने दर्जनों टेरर ऑपरेटिव और दूसरे संदिग्धों को मार गिराया है। ऐसी घटनाएं लगभग रोज होती रही हैं।
इससे पहले लेबनानी सरकार ने जानकारी दी थी कि वह देश में गैर-सरकारी हथियारों को अपने कंट्रोल में लेने के लिए अभियान चला रही है। लेबनानी सरकार ने इस मिशन के पहले चरण का काम पूरा होने की जानकारी दी। पिछले साल 2025 में अमेरिका की मध्यस्थता में इजरायल और लेबनान के बीच सीजफायर समझौते के बाद सेना के इस कदम को हिज्बुल्लाह को निरस्त्र करने से जोड़कर देखा जा रहा है।
दरअसल, दोनों देशों के बीच जो सीजफायर हुआ था, उसमें कहा गया था कि हिज्बुल्लाह को निरस्त्र करना होगा। ऐसे में लेबनानी सरकार ने हथियारों पर कंट्रोल का जो अभियान चलाया, उसे हिज्बुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई माना जा रहा है। इजरायल की तरफ से लेबनानी सरकार की इस कार्रवाई की जमकर सराहना भी की गई।
लेबनानी सेना ने देश के दक्षिण में सभी गैर-सरकारी हथियारों को अपने कंट्रोल में लाने के अपने प्लान के पहले चरण के पूरा होने की घोषणा की है। जिन इलाकों में सेना ने मिशन को अंजाम दिया है, उनमें लिटानी नदी और इजरायली बॉर्डर के बीच का क्षेत्र शामिल है।
लेबनानी सेना ने कहा कि उसने दक्षिण में हथियारों पर असरदार और ठोस तरीके से सरकारी नियंत्रण बना लिया है। हालांकि, सेना ने हिज्बुल्लाह का जिक्र नहीं किया। बयान में आगे कहा गया कि अब सैन्य नियंत्रण लिटानी नदी के दक्षिण के इलाके पर है। यह बॉर्डर से करीब 30 किलोमीटर (19 मील) दूर है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


