Hapur Khabarwala 24 Hapur News:शहर के दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में रविवार रात उस वक्त भगदड़ मच गई। जब एक सांड वहां घुस गया और वहां चल रहे लाउड स्पीकर के शोर से वह बेकाबू हो गया। जिसके बाद उसने महिला, बच्चों सहित कई लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उस सांड को मेले से बाहर किया। घटना की एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
क्या है पूरा मामला
इन दिनों शहर के दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। साथ ही विशाल मेला भी लगा हुआ है। मेला और मंचन देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ शहरी क्षेत्र के काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। दशहरा पर्व निकट आते ही रामलीला मैदान में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। रविवार रात मेला अपने पूरे चरम पर था। तभी एक सांड वहां घुस आया। सांड घूमते हुए रामलीला मैदान में लगे बड़े झूलों के पास पहुंच गया। इस दौरान मेले में बज रहे लाउड स्पीकरों के शोर ने सांड को बेकाबू कर दिया। जिसके बाद सांड ने मेले में उत्पात मचाना शुरू कर दिया। सांड के उत्पात को देखकर मेले में भगदड़ का माहौल बन गया। इस दौरान मेले में मौजूद लोगों ने सांड के उत्पात का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।