Khabarwala 24 News New Delhi: Weather Today जुलाई के महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों में आसमान खुलकर बरस रहा है। कहीं भारी बारिश की वजह से सड़कें डूब गई हैं, तो कहीं खेत-खलिहान लहलहा उठे हैं। मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी दी है। चलिए जानते हैं आज दिल्ली से लेकर बिहार तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज।
बारिश की कमी से फिर उमस ने किया परेशान (Weather Today)
दिल्ली-NCR में एक बार फिर से उमस भरी गर्मी लोगों को सता रही है। पिछले कुछ दिनों से राजधानी में तेज बारिश नहीं हो रही है। केवल हल्कीफुल्की बारिश ही अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिल रही है। बारिश की कमी के चलते एक बार फिर उमस ने पैर पसार लिया है। फिलहाल इस चिपचिपी गर्मी से राहत मिलने के आसार कम नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3-4 दिनों तक भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। जिसके चलते उमस का सामना करना पड़ सकता है। इस बीच आसमान में बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है। साथ ही हल्की बारिश भी होने का अनुमान है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम (Weather Today)
दिल्ली-एनसीआर में आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही हल्की से बहुत हल्की बारिश भी हो सकती है। इस दौरान थंडरस्टॉर्म और बिजली गिरने की भी संभावना है। इस दौरान 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम और नोएडा में भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। 23 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के भी आसार जताए जा रहे हैं। अच्छी बारिश न होने के चलते उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।
दिल्ली में क्यों नहीं हो रही अच्छी बारिश (Weather Today)
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल दिल्ली के आसपास हवा के कम दबाव के क्षेत्र का अभाव है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय नहीं है। बड़ी मौसमी गतिविधियों के अभाव में दिल्ली में केवल छिटपुट बारिश देखने को मिल रही है। जिसके कारण लोगों को उमस से राहत मिलने के आसार फिलहाल नहीं है। शनिवार को भी दिल्ली-एनसीआर के लोगों को चिपचिपी गर्मी ने परेशान किया। इस दिन राजधानी के ज्यादार हिस्सों में तेज धूप ने गर्मी बिखेरी। आसमान साफ होने के चलते धूप की तल्खी का एहसास ज्यादा हुई। साथ ही वायुमंडल में मौजूद नमी के कारण लोगों को ज्यादा उमस ने परेशान किया। इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यूपी में बिजनौर-मुजफ्फरनगर में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को बारिश और तेज हवा ना चलने से गर्मी एक ही दिन में बढ़ गई है। मौसम विभाग की माने तो 22 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश होने का सिलसिला पूरी तरह से थम जाएगा। जिससे आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ सकती है। फिलहाल 20 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। जबकि दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है।
यूपी के इन जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना
मौसम विभाग की माने तो रविवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा और महाराजगंज में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है।
यूपी के इन जिलों का जानिए मौसम का हाल
इसके अलावा सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर जिले बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही अलीगढ़, मथुरा, एटा, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है।
यूपी के जिलों का तापमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो शुक्रवार को प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं हुई है। राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी हुई हैं। बस्ती में 37 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। जबकि मुरादाबाद में 36.5डिग्री सेल्सियस , गाजीपुर में 36डिग्री सेल्सियस, बहराइच में 36 डिग्री सेल्सियस, बलिया में 36 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी बीएचयू में 36 डिग्री सेल्सियस , कानपुर ग्रामीण के 36 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में 35.7 डिग्री सेल्सियस, सुल्तानपुर में 35.2 डिग्री सेल्सियस और अयोध्या में 35डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं बस्ती में 28 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर ने 28 डिग्री सेल्सियस, लखीमपुर खीरी में 28 डिग्री सेल्सियस, गाजीपुर में 27.5 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज में 27.4 डिग्री सेल्सियस और वाराणसी बीएचयू में 27.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
बिहार में फिर मौसम ने ली करवट, 32 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट (Weather Today)
बिहार में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। रविवार सुबह से राजधानी पटना, हाजीपुर और भागलपुर समेत कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है, जबकि अन्य हिस्सों में काले बादलों ने आसमान को ढक रखा है। नालंदा और सुपौल जैसे जिलों में बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), पटना ने आज राज्य के 32 जिलों में आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
19 जिलों में भारी बारिश की संभावना (Weather Today)
मौसम विभाग ने विशेष तौर पर उत्तर बिहार के 19 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। विभाग का कहना है कि अचानक मानसून की तेज सक्रियता के कारण राज्य में व्यापक स्तर पर वर्षा देखने को मिल सकती है। कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। आज रविवार को जारी पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, दरभंगा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, समस्तीपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद, नालंदा, गया, नवादा, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया और सहरसा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में बिजली कड़कने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट (Weather Today)
मौसम विभाग ने पटना, कटिहार, समस्तीपुर और बेगूसराय में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है, और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, मुंगेर, लखीसराय और सहरसा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसका मतलब है कि इन क्षेत्रों में मौसम अधिक गंभीर रूप ले सकता है और स्थानीय प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रहने की जरूरत है।
हिमाचल में अगले चार दिनों के लिए अलर्ट जारी (Weather Today)
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कई जगह बारिश से राहत मिली। दिन में बादल की आवाजाही रही और अच्छी धूप खिली रही। लेकिन रविवार से फिर मौसम बदलने वाला है।
मौसम विभाग ने हिमाचल में 21 और 22 जुलाई को फिर से जोरदार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 23 जुलाई को यलो अलर्ट और 24-25 जुलाई को सामान्य बारिश पूर्वानुमान किया गया है।
राजस्थान में जमकर हो रही बारिश
पिछले 24 घंटे में राजस्थान के कई जिले भारी बारिश की चपेट में रहे। जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, और बाड़मेर जैसे इलाकों में तो हालात बाढ़ जैसे हो गए। सड़कों पर पानी भर गया है और कई गांवों का संपर्क शहरों से कट गया। लेकिन अब राहत की खबर ये है कि रविवार यानी 21 जुलाई से मौसम थोड़ा थमने लगेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 3-4 दिन तक ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहेगा। हालांकि हल्की बूंदाबांदी और बादल छाए रहेंगे।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।