Khabarwala 24 News New Delhi: Weather Today जून की शुरुआत हो चुकी है, और राहत की बात ये है कि यूपी-बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम कूल बना हुआ है। देश के अधिकतर इलाकों में बरसात का सिलसिला जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने देश के उत्तर पश्चिमी राज्यों के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों में भी अगले दो-तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। बारिश की वजह से तापमान में भी हल्की गिरावट आएगी।
दिल्ली में 3 दिनों तक आंधी-बारिश
दिल्ली-एनसीआर में अगले 3 दिनों तक मौसम खराब रहने वाला है। आईएमडी के अनुसार 3-6 जून तक राजधानी में आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। आज शाम को राजधानी में सबसे ज्यादा मौसम बिगड़ने का अनुमान है। वहींआज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
यूपी में चक्रवाती असर, 45 से ज्यादा जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, ओलावृष्टि की भी चेतावनी
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को मौसम ने करवट बदली है. भीषण गर्मी से परेशान लोगों को आज राहत मिल सकती है, क्योंकि लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान और तेज बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। यूपी के मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण के सक्रिय होने की वजह से बताया जा रहा है। ऐसे में राज्य के कई जिलों में तेज हवाएं, बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है।
बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में खतरे की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यूपी के आगरा, मथुरा, इटावा, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, हाथरस और अलीगढ़ में तेज आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही बिजली गिरने और ओले पड़ने के भी आसार हैं।
यूपी मे 45 से ज्यादा जिलों में हवाएं और बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने कुछ जिलों में मौसम संबंधी येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, संभल, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, सीतापुर, बरेली, बदायूं, कासगंज, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, रायबरेली, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा और कौशांबी तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश की अनुमान लगाया गया है. इन जिलों में ४० से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
झारखंड में कब आएगा मॉनसून?
झारखंड में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो-चार दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की आशंका जताई है, हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। इसी बीच IMD ने बताया कि इस बार मॉनसून झारखंड में 10 जून के बाद आएगा।
असम में आफत बन गई बारिश
असम में बाढ़ की स्थिति सोमवार को भी गंभीर बनी रही और 22 जिलों में 5.35 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, असम के अधिकतर स्थानों पर आज मध्यम वर्षा होने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण सड़क मार्ग, रेल परिवहन और नौका सेवाएं प्रभावित हैं।
पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
बात अब पूर्वोत्तर राज्यों की कर लेते हैं, जहां बाढ़ और बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसे देखते हुए एनडीआरएफ, पुलिस, सेना समेत कई एजेंसी अलर्ट मोड़ पर भी रखा गया है।
इन जगहों पर भी बरस सकते हैं मेघ
इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भी आज गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और कर्नाटक के कई इलाकों में हल्की हल्की हो सकती है। बात देश के पहाड़ी राज्यों के मौमस की बात करें तो आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
राजस्थान में धूल भरी आंधी, ओडिशा में उमस भरी गर्मी
आईएमडी के मुताबिक 3 से 4 जून के बीच पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी चल सकती है। इससे विजिबिलिटी और जनजीवन दोनों प्रभावित हो सकते हैं। वहीं ओडिशा में 4 और 5 जून को उमस भरी गर्मी रहने की संभावना है, इससे लोगों को भारी असुविधा हो सकती है।
उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में जून की शुरुआत ने मानो मानसून की दस्तक दे दी हो। बीते कुछ दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने न सिर्फ मौसम को सुहावना बना दिया है, बल्कि गर्मी से परेशान लोगों को भी बड़ी राहत दी है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बादलों की आवाजाही जारी है और कई जगहों पर बर्फबारी तक दर्ज की गई है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो आज (मंगलवार) उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं अल्मोड़ा, चंपावत, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में तेज हवाएं, बिजली की गरज और बारिश लोगों को चौंका सकती है।
देहरादून-पौड़ी में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने जून में ही ठंडक का एहसास करा दिया है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस हो रही है। स्थिति ऐसी है कि बुजुर्गों ने गर्म कपड़े फिर से बाहर निकाल लिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को देहरादून और टिहरी में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी इलाकों में तेज गर्जना और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। कुछ पर्वतीय जिलों में बिजली चमकने के भी आसार हैं. मौसम फिलहाल करवट लेने के मूड में है।