Khabarwala 24 News Lucknow: Weather Today उत्तर प्रदेश में रविवार को ठंड के तेवर कुछ ढीले पड़े और ज्यादातर जिलों में अच्छी धूप खिलने से लोगों को राहत मिली। लगातार दो दिनों तक धूप निकलने के कारण प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके साथ ही कोहरे का असर भी कमजोर हुआ।
हालांकि यह राहत ज्यादा समय तक नहीं रहने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होते ही पहाड़ों से सर्द उत्तरी पछुआ हवाएं चलने लगेंगी। इसके चलते प्रदेश में एक बार फिर ठंड बढ़ेगी, तापमान में गिरावट आएगी और गलन के साथ शीतलहर जैसे हालात बनने के आसार हैं।
इन जिलों में शीतलहर की संभावना (Weather Today)
मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के छह जिलों गाजियाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और संभल में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। अगले तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है।
तराई में कोहरे का अलर्ट (Weather Today)
तराई क्षेत्र के 15 जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि प्रदेश के 23 अन्य जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिक का क्या कहना है (Weather Today)
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, सोमवार से यूपी में हवाओं का रुख उत्तरी पछुआ हो जाएगा। पश्चिमी यूपी में शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं। दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन शाम और रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ेगी। तराई क्षेत्रों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा।
इन जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट (Weather Today)
गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बिजनौर और आसपास के इलाके।
कई राज्यों में भी बढ़ी ठंड (Weather Today)
पहाड़ों पर बर्फबारी और सर्द हवाओं के चलते दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, राजस्थान सहित कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। दिल्ली के पालम इलाके में तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया, जो 2013 के बाद सबसे कम है। राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और असम समेत आठ राज्यों में अगले तीन दिनों तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















