Khabarwala 24 News New Delhi: Weather Today दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में फिर से हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। राजधानी दिल्ली में शनिवार और रविवार को कुछ जगहों पर बारिश हुई। आज भी दिल्ली में हीटवेव का कोई अलर्ट नहीं है।
इसके साथ ही आज भी आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है। वहीं यूपी-बिहार में भी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। यूपी के कुछ हिस्सों में तो मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं राजस्थान में भी मौसम बदल रहा है, वहां पर भी हीट वेव खत्म हो रही है और कुछ इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम
दिल्ली में रविवार को हुई थी बारिश (Weather Today)
आईएमडी ने बताया कि रविवार सुबह राजधानी में 42 मिमी बारिश दर्ज की गई। सफदरजंग केंद्र में 33.5 मिमी, लोधी रोड पर 32 मिमी और पूसा केंद्र में 27.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया कि बारिश के चलते कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई? रात ढाई बजे और तड़के साढ़े चार बजे के बीच बिजली कड़कने के साथ बारिश हुई।
दिल्ली में आज भी गर्मी से राहत (Weather Today)
पिछले कुछ दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे थे, जिसके बाद अब इंद्र देवता दिल्लीवासियों पर कुछ मेहरबान हुए हैं। आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री रहने की उम्मीद है।आईएमडी का कहना है कि सोमवार शाम तक गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली चमकने, हल्की से मध्यम बारिश होने और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
यूपी में अगले 24 घंटे में लखनऊ समेत कई जिलों में होगी झमाझम बारिश (Weather Today)
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार, अब लू का दौर खत्म होगा और 16 जून यानी सोमवार से पूरे प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज हवा के साथ बारिश और बौछारें पड़ने के आसार हैं।
राजधानी लखनऊ रविवार को हल्की बारिश के बाद सोमवार को भी मौसम में बदलाव के आसार हैं। आज सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ समेत 51 जिलों में मौसम बदला-बदला रहेगा। इसी बीच वाराणसी का तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया, जो कि देश का सर्वाधिक तापमान रहा।
यूपी के इन जिलों में अलर्ट (Weather Today)
आईएमडी की माने तो सोमवार कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़ और गौतम बुद्ध नगर में बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है.
गोरखपुर के रास्ते UP में होगी मॉनसून की एंट्री (Weather Today)
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के रास्ते मॉनसून के आगमन की सामान्य तिथि 18 जून है और इस बार भी मॉनसून इसी दिन प्रवेश कर सकता है। वर्तमान में मॉनसून की उत्तरी सीमा मुंबई, अहिल्यानगर, आदिलाबाद, पुरी और बालुरघाट जैसे प्रमुख स्थानों से होकर गुजर रही है। अगले 3-4 दिनों में गुजरात, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए मौसम अनुकूल बन रहा है।
यूपी के आज इन जिलों में हो सकती है बारिश
आईएमडी ने साफ कहा है कि पश्चिम यूपी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की माने तो इस दौरान तापमान में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर में मेघगर्जन के साथ ही वज्रपात अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर समेम आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि का पूर्वानुमान भी है।
बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस रहा तो इससे पहले न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सोमवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान बताया है, साथ ही बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।
उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं की प्रतिक्रिया से मौसम बदला है। आज भी बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद मंगलवार से अच्छी बारिश हो सकती है।
बिहार के मौसम में आया बदलाव
बिहार के मौसम में भी काफी तेजी से बदलाव हुआ है, जिसकी वजह से वहां के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। IMD के अनुसार आज पूरे बिहार में झमाझम बारिश की संभावना है, जिसमें पौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, गया, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल शामिल हैं।
राजस्थान में भी गिरा तापमान
राजस्थान में मानसून से पहले की बारिश ने गर्मी से राहत दी है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आंधी-बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में भी जारी रहेंगी। 20 और 21 जून को कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। आंधी-बारिश के कारण आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट होगी, जिससे लू से राहत मिलेगी।
उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम?
उत्तराखंड में रविवार को प्री-मानसूनी बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दिलाई है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, हरिद्वार, चंपावत, और उधम सिंह नगर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।