Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग देखने को मिल रहा है। कहीं भीषण गर्मी और लू सता रही है, तो कहीं पर बेमौसम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ 16 से 20 अप्रैल तक एक्टिव रहने की संभावना है। जिसके प्रभाव से की जिलों में 18 और 19 अप्रैल को मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में आंधी-बारिश के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि का भी अनुमान है। कहीं-कहीं पर बर्फबारी भी दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट और साउथ के कुछ राज्यों में भी बारिश आसार हैं।
लू करेगी परेशान
मौसम विभाग के अनुसार आज और कल कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में लू की स्थिति रह सकती है। इसके अलावा बिहार समेत कुछ अन्य जगहों पर बारिश के भी आसार हैं।
दिल्ली में 40 डिग्री के पास पहुंचा पारा
दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से 23 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आईएमडी के अनुसार न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से 1.8 डिग्री अधिक था। गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
राजस्थान में गर्मी का दौर जारी
राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। बुधवार को जैसलमेर में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि दिन के समय जैसलमेर सबसे गर्म स्थान रहा। जैसलमेर के बाद फलौदी में अधिकतम तापमान 448 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने बताया कि राज्य में गर्मी का दौर अभी जारी रहने का अनुमान है।
इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 17 और 18 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ में हीटवेव का अलर्ट है। इसके अलावा गुजरात में भी आज लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने लोगों को दिन में बाहर कम निकलने की और भरपूर पानी पीने की सलाह दी है।
यूपी में भीषण गर्मी से मिलगी राहत
उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है। बीते एक-दो दिनों से प्रदेश में फिर से गर्म शुरू हो गई है। उससे पहले तक प्रदेश में बारिश और तेज हवा चलने से मौसम सुहाना हो गया था। लेकिन बुधवार को लखनऊ, सीतापुर, अमेठी, कासगंज, फतेहपुर, बुलंदशहर समेत अधिकतर जिलों में ठीकठाक गर्मी हुई है। हालांकि मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में प्रदेश का मिजाज फिर से बदल सकता है। प्रदेश में 18 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक दोनों हिस्सों में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावनाएं जताई गई है। साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की आसार जताई गई है। साथ ही आगामी दिनों में प्रदेश में तापमान बढ़ सकता है।
यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना
17 अप्रैल को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं उष्ण रात्रि होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, एटा, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस जिले में उष्ण रात्रि होने के आसार जताए गए हैं। इसी तरह एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी उष्ण रात्रि होने की संभावना है।
गर्मी करेगी परेशान
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज में ताप सूचकांक 40-50 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। साथ ही सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में ताप सूचकांक 40-50 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
यूपी में बारिश के साथ गरज चमक की उम्मीद
इसी तरह बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में ताप सूचकांक 40-50 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं 18 अप्रैल को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इस दौरान पश्चिमी यूपी 30 से 40 और पूर्वी यूपी में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही उष्ण रात्रि होने का अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार और बंगाल में भी बदलेगा मौसम
बिहार में अगले 24 घंटे में राज्य के कई इलाकों में बारिश और तेज हवा के साथ बिजली गिरने की आशंका है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से राज्य के 22 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में 17 और 18 अप्रैल को तेज़ आंधी चलने की संभावना है, जिसकी रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इसके चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। वहीं, छत्तीसगढ़ और विदर्भ क्षेत्रों में 17 अप्रैल को ओले गिरने की संभावना जताई गई है, जिससे फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।
देश के पहाड़ी राज्यों का हाल
देश के पहाड़ी राज्यों की बात करें तो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 18 और 19 अप्रैल को भारी बारिश के साथ तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान मौसम खराब रहने की आशंका है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी ताज़ा जानकारी पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी गई है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 17 अप्रैल को येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 17 से 19 अप्रैल तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
दक्षिण भारत के राज्यों का हाल
भीषण गर्मी के बीच दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में 17 अप्रैल को बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु में अगले दो दिनों से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान राज्य में बारिश के साथ ही साथ और आंधी-तूफान भी आ सकता है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है, और 17 से 18 अप्रैल के बीच अलग-अलग जगहों पर आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना है।
तेज हवाओं के साथ बारिश
वहीं आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में अगले 5 दिनों तक गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। तमिलनाडु के साथ-साथ ही साथ दक्षिण भारत में केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते यहां बादल छाए रह सकते हैं और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के कारण दक्षिण के इन राज्यों के तापमान में कुछ गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।