Weather Report Khabarwala24 News New Delhi:यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बौछारें देखने को मिल रही है, तो वहीं कुछ इलाकों में धूप की वजह से गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल है। मौसम विभाग की माने तो आज शुक्रवार को पूरे यूपी में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार आज पूरे प्रदेश में बारिश का बौछारें पड़ सकती है। वहीं कौशांबी, देवरिया जैसे इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में अगले तीन से चार दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के अनुसार 22 सितंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है । वहीं पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। प्रदेश में अगले पांच दिन तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
यूपी में बारिश की आज संभावना
मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, अलीगढ़, हापुड़, मेरठ. अमरोहा, संभल, बदायूं. कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या, अमेठी में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती हैं।
किन किन जिलों में बारिश की चेतावनी
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़. जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि सोनभद्र, संतरविदासनगर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मऊ में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है और संतकबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बलिया, देवरिया में लगभग सभी स्थानों पर बारिश हो सकती है।
IMD ने क्या बताया मौसम का हाल
पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा तट के आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके कारण चक्रवाती परिसंचरण धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इससे प्रभावित होकर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की उम्मीद है।
आईएमडी ने रिपोर्ट में कहा है कि 22 सितंबर को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन इलाकों में आंधी-तूफान की भी संभावना है। वहीं, बिहार में 25 सितंबर तक बारिश का मौसम बना रह सकता है। इस दौरान ओडिशा में भी बारिश के आसार बन रहे हैं। 22-25 सितंबर तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
अन्य राज्यों के क्या रहेगा मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम असम और उत्तर-पूर्व बिहार में मध्यम से बारिश संभव है। इसी के साथ, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।