Weather दिल्ली-NCR में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Weather मॉनसून अपने अंतिम चरण में भी खूब तबाही मचा रहा है। पहाड़ी इलाकों में बारिश से लैंडस्लाइड्स हो रही हैं और मैदानी इलाकों में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में कल (18 सितंबर) दिनभर बारिश होती रही।

रातभर भी जमकर बादल बरसे और अब सुबह-सुबह भी ये दौर जारी है। बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि अब बारिश की तीव्रता में कमी देखने को मिल रही है।

बारिश से तापमान में हुई गिरावट (Weather)

लगातार बारिश से तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है। लोगों के एसी बंद हो गए हैं और पंखों की रफ्तार भी कम हुई है। सुबह के समय उठने में भी गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। हालांकि, रोज-रोज की बारिश परेशानी का सबब भी बन रही है। कहीं जलभराव हो रहा है तो कहीं इमारतें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। चलिए जानते हैं, आने वाले दिनों में यहां बारिश का दौर कब तक जारी रहने वाला है।

बारिश की रफ्तार में आएगी कमी (Weather)

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज, 19 सितंबर से बारिश की रफ्तार में कमी आएगी और तापमान में बढ़त होगी। हालांकि, अभी उमस की उम्मीद कम है। लेकिन जैसे-जैसे तापमान में बढ़ोतरी होगी, वैसे-वैसे उमस बढ़ सकती है। आज, 19 सितंबर दिल्ली में हल्की बारिश का अलर्ट है और न्यूनतम व अधिकतम तापमान 23 व 33 डिग्री रह सकता है। इसके बाद पूरे हफ्ते बारिश से राहत रहेगी और हल्का-हल्का तापमान बढ़ेगा।

वहीं, स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में 19 सितंबर को बारिश की तीव्रता में कमी आएगी और बारिश का फैलाव (विस्तार) भी कम हो जाएगा। हालांकि, पूरे दिन में थोड़े-थोड़े अंतराल के साथ हल्की बारिश जारी रहेगी। तापमान दिन और रात दोनों समय में आरामदायक रहेगा, जिससे मौसम सुखद महसूस होगा।

मौसम में होगा सुधार (Weather)

निम्न दबाव क्षेत्र की निकटता और मॉनसून ट्रफ दिल्ली के करीब होने से यहां बारिश की गतिविधि जारी है। 20 सितंबर से मौसम में सुधार होना शुरू हो जाएगा और अगले हफ्ते की शुरुआत, जिसमें वीकेंड भी शामिल है, तक मौसम अच्छा बना रहेगा। वहीं, मॉनसून की आखिरी बारिश से पहले राजधानी दिल्ली में अगले हफ्ते भी हल्की बारिश हो सकती है।

यूपी के मौसम का हाल (Weather)

उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश से यहां का मौसम सुहावना बना हुआ है। भारी बारिश के चलते यूपी के कई हिस्सों में स्कूलों को बंद किया गया है। यूपी में कहीं लोगों को बारिश से राहत मिल रही है तो कहीं बारिश उनके लिए आफत बन रही है।

कई क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने 36 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 8 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 20 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी के इन जिलों में बारिश का आॅरेंज अलर्ट (Weather)

मौसम विभाग ने आज यूपी के 8 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मथुरा, महामायानगर और फिरोजाबाद में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश होगी। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट (Weather)

मौसम विभाग ने शामली, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, संभल, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, काशीराम नगर, एटा, इवाटा, कानपुर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, औरैया और जालौन में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

हल्की बारिश की यूपी के इन जिलों में संभावना (Weather)

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, हरदोई, बदायूं, बरेली और रामपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान शहर में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार जताते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम (Weather)

उत्तराखंड में बूंदाबांदीका दौर जारी रहने से तापमान में गिरावट आ गई है। अब अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश का क्रम धीमा पड़ने वाला है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है। उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर में आंशिक बादलों के बीच हल्की बारिश हो सकती है। 4500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की भी संभावना है।

spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-