Khabarwala 24 News New Delhi: Weather मौसम ने देशभर में करवट लेना शुरू कर दिया है। जैसे-जैसे फरवरी माह समाप्ती की ओर है, वैसे ही राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम बदलने लगा है। इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान और लद्दाख में 26 फरवरी को बारिश की संभावना है तो वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 26 और 27 फरवरी को बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।
दिल्ली में बारिश की संभावना (Weather)
राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज यानी शनिवार (24फरवरी) को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने की उम्मीद है। राजधानी दिल्ली में 25 से 27 फरवरी के बीच बारिश की उम्मीद है। दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में रही।
अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम (Weather)
आईएमडी के अनुसार, पहाड़ों पर लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक बारिश की उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग क कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में 26 और 27 फरवरी को बारिश की उम्मीद है। 24 से 27 फरवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। इसके अलावा असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश की उम्मीद है। 24 फरवरी को तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़ और पड़ोसी ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
ओलावृष्टि का अनुमान
स्काईमेट वेदर के अनुसार, 26 फरवरी को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड के कई इलाकों में बिजली, तेज़ हवाएं और ओलावृष्टि की चेतावनी है। इसके साथ ही 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश और पश्चिम बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है।