Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देशभर में ठंड का प्रकोप जारी है। चारों पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लेह लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है। इसके असर से उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में कहीं बारिश है तो कहीं घना कोहरा देखने को मिल रहा है। कहीं-कहीं दिन में धूप खिलने के साथ ठंडी हवाएं चल रही है। इससे इन राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है। हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण नेशनल हाईवे-3, नेशनल हाईवे-305 और अटल टनल बंद है।
दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट (Weather)
दिल्ली-NCR की बात करें तो इन दोनों शहरों में सुबह-शाम हल्का कोहरा है, लेकिन दिन में धूप निकलने के साथ ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने 2 दिन दिल्ली-NCR में बारिश होने का अलर्ट दिया है। इसके अलावा ३ राज्यों में तूफानी हवाएं चलने और 15 से ज्यादा राज्यों में बारिश के साथ कोहरा छाने की चेतावनी भी है। आइए
दिल्ली-NCR में कितना तापमान? (Weather)
राजधानी दिल्ली में आज हल्का कोहरा छाया रहा। बीते 2 दिन से दिल्ली-NCR में दिन में धूप खिल रही है, लेकिन कोल्ड वेव चल रही है। दिल्ली में आज 19 जनवरी की सुबह अधिकतम तापमान 18.93 डिग्री सेल्सियस है। दिन में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 11.05 डिग्री सेल्सियस और 23.73 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। हवा में 40 प्रतिशथ नमी है और हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।
यूपी में सर्दी का सितम जारी (Weather)
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में पछुआ हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया है। पछुआ हवाएं चलने से तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। इससे ठंड का स्तर और बढ़ेगा। ठंड से बचने के लिए यूपी के लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में दोपहर के समय धूप खिली रहेगी धूप खिलने से लोगों को कुछ राहत मिलने की संभावना है। लेकिन शाम होते ही सर्द हवाओं के कारण ठंड फिर बढ़ने लगेगी।
यूपी के 13 जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग ने यूपी के 13 जिलों जालौन, महोबा, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ और संत कबीर नगर में मौसम विभाग ने घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज प्रदेश में तेज सर्द हवाएं चलेगी और सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहेगा। सोमवार से मौसम में बदलाव होने की संभावना है।
यूपी के इन जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट (Weather)
लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, आज गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, आगरा, एटा, महामायानगर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, इटावा, औरैया, कन्नौज, लखनऊ, कानपुर, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव, अमेठी, रायबरेली, अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट, कौशांबी, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, सुल्तानपुर, कांशीराम नगर, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, बांदा, वाराणसी और संत रविदास नगर ने घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में इस दिन हो सकती है बारिश (Weather)
उत्तर प्रदेश में आने वाले सप्ताह में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर यूपी के कई जिलों पर देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 21 और 22 जनवरी को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का प्रचंड रूप देखने को मिलेगा।
इन राज्यों में बरसेंगे बादल (Weather)
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ निचले और मध्य क्षोभमंडल में स्थित है। पूर्वी हवाओं के साथा एक ट्रफ निचले क्षोभमंडल स्तर पर गुजरात से उत्तरी राजस्थान तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से 21 जनवरी तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है। पश्चिमी हवाओं के साथ एक ट्रफ पूर्व की ओर बढ़ रहा है, जो बंगाल की खाड़ी से आने वाली दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ संपर्क में आने पर तीव्र हो जाएगा। इसके असर से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है।
बारिश और बर्फबारी की संभावना (Weather)
21 से 23 जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिमी भारतीय मैदानी इलाकों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में,22 को राजस्थान में, 22 और 23 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 23 जनवरी को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और भारी बर्फबारी होने की संभावना है। पूर्वी हवाओं के साथ एक ट्रफ निचले स्तर पर तमिलनाडु तट से दूर बंगाल की दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी पर स्थित है। इसके प्रभाव से तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कराईकल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने, तूफानी हवाएं चलने और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी।
इन राज्यों में कोहरे-शीतलहर का अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 22 जनवरी तक घना कोहरा छाएगा और शीतल लहर चलने की भी संभावना है। इनमें से कुछ राज्यों में बारिश होने की भी चेतावनी है।