Khabarwala 24 News Hapur: Voter Awareness गढ़ रोड स्थित एल एन पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने यह संकल्प लिया की हम अपने आसपास और अपने परिजन को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे। जिससे हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक अच्छे नेतृत्व को चुन सकें।
राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करें (Voter Awareness)
एल एन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य आराधना बाजपेई ने कहा मताधिकार हमारा अधिकार है और सभी लोगों को अपने इस अधिकार का उपयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए।
निर्भीक होकर अपने मत का इस्तेमाल करें (Voter Awareness)
एल एन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पंकज कुमार अग्रवाल ने कहा मतदाता दिवस हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता है क्योंकि हम अपने इस अधिकार का उपयोग करके सही नेतृत्व को चुन सकते हैं । हमें निर्भीक होकर अपने इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। एल एन पब्लिक स्कूल के सचिव विनय त्यागी ने कहा लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मतअधिकार का प्रयोग करना चाहिए एल एन पब्लिक स्कूल के सह सचिव केके अग्रवाल ने सभी वयस्क लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।