Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video बारिश के मौसम में झील और झरनों में बहार आ जाती है, बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। हालांकि ये जगहें जितनी खूबसूरत होती हैं, उतनी ही खतरनाक भी होती है।
Viral Video पिछले दिनों ऐसे कई वीडियो सामने आए जहां झरने में नहा रहे लोग अचानक पानी बढ़ने से फंस गए और कुछ की जान भी चली गई। अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नहा रहे शख्स के साथ गजब हो गया।
अजीब सी हुई हलचल (Viral Video)
Viral Video युवाओं का एक समूह झरने के पास नहाता दिखाई दे रहा है। एक शख्स की पैंट में अजीब से हलचल हुई तो वह डर गया। जब वह पानी से थोड़ा सा बाहर निकला तो पता चला कि उसकी पैंट में सांप घुसा हुआ है। सांप छोटा नहीं था बल्कि वह एक बड़े साइज का सांप था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सांप शख्स की पैंट में ऊपर तक घुस गया है, इससे उसकी हालत खराब है।
पैंट में घुस गया सांप (Viral Video)
शख्स को जब पता चला कि पैंट में सांप है तो उसने पैंट के ऊपर से ही उसका मुंह पकड़ लिया लेकिन दिक्कत की बात ये थी कि सांप का मुंह छोड़ा तो वह काट लेगा और नहीं छोड़ा तो उसे बाहर कैसे निकालेंगे। कुछ देर तक परेशान रहने बाद शख्स ने दोस्तों की मदद से सांप को बाहर निकाला। शख्स ने अचानक सांप का मुंह छोड़ दिया और दोस्तों ने पूछ पकड़कर जोर से खींचकर बाहर निकाल दिया।
यूजर्स कर रहे कमेंट्स (Viral Video)
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि सावधान रहें, सतर्क रहें। अगर आप भी ऐसे किसी भी जगह बिना सोचे समझे पानी में चले जाते हैं तो ध्यान रखे। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि दोस्तों को सलाम है, जो मुश्किल वक्त में साथ दे वही सच्चा दोस्त है।
एक ने लिखा कि मेरी तो देखकर ही हालत खराब हो रही है, उसके ऊपर क्या बीत रही होगी यार। एक ने लिखा कि मुश्किल घड़ी में साथ और हौसला देने वाला हो तो हर मुसीबत से लड़ा जा सकता है। एक ने लिखा कि ये तो बहुत डरावनी स्थिति थी, ऐसे में साथ देने वाले दोस्तों को धन्यवाद देना बनता है। एक ने लिखा कि इस वीडियो में एक बात दिखी कि हर दोस्त कमीने नहीं होते हैं।